पठानकोट के नजदीक Army area में मिली सुरंग, मचा हड़कंप

punjabkesari.in Saturday, Jan 02, 2021 - 12:39 PM (IST)

पठानकोट (हरमन): नए साल के आगमन के चलते जहां सुरक्षा एजेंसियों द्वारा जिला पठानकोट में एलर्ट जारी किया गया था वही अब जिला पठानकोट के गांव गुड़ाकलां में सुरंग मिलने से माहौल तनाव पूर्ण हो गया है। पंजाब के पठानकोट के आर्मी क्षेत्र में सुरंग मिलने से अफरा-तफरी मच गई।

PunjabKesari
मिली जानकारी अनुसार मादोपुर आर्मी कैंप के गुडा कलां इलाके में जब एक नौजवान सैर पर रहा था तो उसका पांव फिसल गया। जिसके बाद इस सुरंग का भेद खुला।
PunjabKesari
करीब 100 मीटर लंबी इस सुरंग में लोहे की रॉड भी बरामद की गई है। युवक के सूचना देने के बाद शाहपुर कंडी पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच अभियान चला रही है।

PunjabKesari
सुरंग सैनिक क्षेत्र से होकर निकलती है इसलिए पुलिस प्रशासन मामले को लेकर सतर्क हो गया है। उधर ये भी बताया जा रहा है कि पुराने समय में इस क्षेत्र से एक अंडरग्राउंड नहर निकला करती थी। अंग्रेजों के जमाने की ये नहर बाद में बंद क रदी गई थी। लेकिन क्योकि यह सुरंग सैनिक क्षेत्र से होकर निकल रही है इसलिए मामले को गंभीरता से लिया जा रहा है। इस संबंध में और जानकारी का इंतजार किया जा रहा है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tania pathak

Recommended News

Related News