पंजाबी गायक 'जैजी बी' का ट्विटर अकाउंट Block, जानिए क्या है वजह?

punjabkesari.in Tuesday, Jun 08, 2021 - 12:56 PM (IST)

चंडीगढ़: ट्विटर पर लोगों के अकाउंट डिलीट और ब्लॉक करने का सिलसिला अभी भी जारी है। अब इस लड़ी में पंजाब के मशहूर सिंगर जैजी बी का नाम भी शामिल हो गया है। मिली जानकारी के अनुसार अब पंजाब के सिंगर जैजी बी के ट्विटर अकाउंट को ब्लॉक कर दिया गया है। ट्विटर की तरफ से यह कदम जैजी बी के एक ट्वीट को लेकर उठाया गया है।

मिली जानकरी के अनुसार जैजी बी किसान आंदोलन के समय से ही अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर बेहद एक्टिव थे। ऐसे में ये कयास लगाए जा रहे है कि उनकी तरफ से किसान आंदोलन पर रोजाना हो रहे ट्वीट के चलते उनके अकाउंट को ब्लॉक किया गया है। जैजी बी ने इंस्टाग्राम पर भी इस बारे में लिखा है कि वह हमेशा लोगों के हकों के लिए खड़े होंगे। उन्होंने आगे लिखा कि किसानों के हक में और 1984 के बारे में बोलने के लिए अकाउंट ब्लॉक किया गया। हालांकि  इस बारे में अभी माईक्रो ब्लागिंग प्लेटफार्म ट्वीटर ने कोई भी बयान जारी नहीं किया है। 

गौरतलब है कि ट्विटर पर पहले भी कई मशहूर हस्तियों के अकाउंट ब्लॉक हो चुके है। हाल ही में ट्विटर ने भारत से चार अकाउंट ब्लॉक किए है जिनमें एक अकाउंट जैजी बी का भी शामिल है। जानकारी के लिए आपको बता दें कि समय-समय पर ट्विटर की तरफ से सोशल साइट पर सख्ती बरती जा रही है। बीते दिनों ही ट्विटर ने उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू सहित कई मशहूर राजनेताओं के अकाउंट से वेरिफाइड अकाउंट से ब्लू टिक को भी हटा दिया था।

पंजाब और अपने शहर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tania pathak

Recommended News

Related News