शादी के अगले दिन CM मान की पत्नी का Twitter अकाउंट Suspend, पल-पल की शेयर हो रही थी तस्वीरें

punjabkesari.in Friday, Jul 08, 2022 - 12:31 PM (IST)

चंडीगढ़ः पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान की पत्नी डॉ. गुरप्रीत कौर का ट्विटर अकाउंट फेक होने के कारण सस्पेंड कर दिया गया है। दरअसल, सी.एम. के साथ विवाह के समय हर पल की खबर गुरप्रीत कौर के नाम से बनाए ट्वीटर अकाउंट पर शेयर होती रही। 

PunjabKesari

विवाह से पहले ही पंजाब के समस्त राजनीतिक दलों ने ट्वीट करके गुरप्रीत कौर को शुभकामनाएं दीं।शादी के बाद पंजाब के मंत्रियों ने भी डा. गुरप्रीत कौर को बधाइयां दीं। गुरप्रीत कौर ने भी ‘आप’ के वरिष्ठ नेताओं द्वारा ट्वीट की गई तस्वीरों को सांझा करके उनका आभार व्यक्त किया।इतना ही नहीं शादी वाले दिन भी गुरप्रीत कौर की मेहंदी लगी फोटो शेयर हुई थी। शादी होने के बाद भी गुरप्रीत ने  मुख्यमंत्री के साथ कई तस्वीरें पोस्ट की। वहीं आपको बता दें कि ट्विटर ने अकाउंट सस्पेंड करने के पीछे ट्विटर रूल्स को वॉयलेट करने का हवाला दिया है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News