Jalandhar: मस्जिद में जूते पहनकर घुसे 2 युवक, पूछा ऐसा सवाल... फिर जमकर हुई हाथापाई

punjabkesari.in Sunday, Oct 26, 2025 - 11:31 PM (IST)

जालंधर (मज़हर): मस्जिद क़ुबा खांबड़ा में दोपहर की नमाज़ के बाद दो अज्ञात युवक जूतों समेत मस्जिद के अंदर घुस आए और वहां नमाज़ पढ़ रहे लोगों से अजीबो-गरीब बातें करने लगे। उन्होंने कहा, "मस्जिद में मूर्तियां क्यों नहीं हैं, आप लोग मूर्तियां क्यों नहीं रखते?"

वहां मौजूद गुलफाम ने जब उन्हें समझाने की कोशिश की कि मस्जिद में जूते पहनकर आना बेअदबी है, तो दोनों युवक उनसे उलझ गए। उन्होंने गुलफाम के साथ गाली-गलौज और हाथापाई की, यहां तक कि धमकियां भी दीं। गुलफाम मस्जिद के साथ रहते अपने भाइयों को बुलाने गए, तब तक दोनों युवक मस्जिद से बाहर निकलकर भाग गए। हमने उनका पीछा भी किया, लेकिन वह एक गली में छुप गए। गुलफाम ने बताया कि दोनों की उम्र लगभग 22 से 28 साल के बीच रही होगी।

जब यह बात मस्जिद प्रबंधन समिति को बताई गई, तो उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। इस पर डीएसपी बबनदीप सिंह, थाना सदर के एसएचओ संजीव कुमार सूरी और प्रतापपुरा चौकी इंचार्ज कश्मीर सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटना की बारीकी से जांच करके रिपोर्ट दर्ज की।

डीएसपी बबनदीप सिंह ने बताया कि आज रविवार होने के कारण दुकानें व स्कूल बंद थे। उन्होंने कहा कि हमने एसएचओ को जांच की ज़िम्मेदारी दे दी है। कल सीसीटीवी फुटेज से दोनों आरोपियों की पहचान की जाएगी। इस मौके पर शहज़ाद सलमानी, नद़ीम सलमानी, मोहम्मद शरीफ, मोहम्मद अबबी, मसूद आलम, अलाउद्दीन ठेकेदार, रज़ाए मुस्तफ़ा, अली इदरीसी समेत कई लोग मौजूद थे।

देर शाम नासिर सलमानी मस्जिद क़ुबा खांबड़ा पहुंचे और मुस्लिम समाज के लोगों को शांत किया। उन्होंने थाना सदर एसएचओ को ज्ञापन देकर कार्रवाई की मांग की। नासिर सलमानी ने कहा कि आख़िर बार-बार इसी मस्जिद को ही निशाना क्यों बनाया जा रहा है? आम आदमी पार्टी की सरकार मुस्लिम समाज की सुरक्षा करने में नाकाम साबित हो रही है।

PunjabKesari

उन्होंने पुलिस प्रशासन को चेतावनी दी कि अगर कल तक आरोपियों की पहचान नहीं हुई, तो मुस्लिम समाज की बैठक बुलाकर अगली रणनीति तय की जाएगी। नासिर सलमानी ने कहा कि शहर का माहौल बिगाड़ने की कोशिश की जा रही है, जिसे हम कामयाब नहीं होने देंगे।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

VANSH Sharma

Related News