मनप्रीत अयाली के अलावा इन दो विधायकों ने भी नहीं डाली राष्ट्रपति चुनाव में वोट, जानें वजह
punjabkesari.in Tuesday, Jul 19, 2022 - 02:54 PM (IST)

चंडीगढ़ (अश्वनी): सोमवार को पंजाब के विधायकों ने नए राष्ट्रपति के चुनाव के लिए विधानसभा में मतदान किया। कुल 117 विधायकों में से 114 विधायकों ने वोट डाली। अकाली दल के विधायक मनप्रीत सिंह अयाली ने चुनाव का बायकाट किया, जबकि कांग्रेसी विधायक डॉ. राजकुमार चब्बेवाल और विधायक हरदेव सिंह लाडी विदेश यात्रा पर होने के कारण वोट नहीं डाल सके।
सीनियर कांग्रेसी नेता और विपक्ष के नेता प्रताप सिंह बाजवा ने कहा कि विधायक डॉ. राजकुमार चब्बेवाल को अचानक विदेश जाना पड़ा है। इसके साथ ही हरदेव सिंह लाडी पिछले कई दिनों से विदेश दौरे पर हैं इसलिए दोनों नेता वोट नहीं दे सके।
गौरतलब है कि अकाली दल के विधायक मनप्रीत सिंह अयाली ने गत दिवस चुनाव का बायकाट करते कहा था कि पार्टी एन.डी.ए. द्वारा राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू के नाम पर उनसे और सिख भाईचारे के साथ किसी ने भी चर्चा नहीं की। भाजपा ने पंजाब के मुद्दों पर गंभीरता नहीं दिखाई। दूसरी ओर वह कांग्रेसी उम्मीदवार का समर्थन नहीं कर सकते। इस लिए वह इस चुनाव का बायकाट कर रहे हैं। अयाली ने कहा कि आज शिरोमणि अकाली दल को सिर्फ तीन विधानसभा सीटें जीतकर ही संतुष्ट होना पड़ रहा है क्योंकि पार्टी ने कुछ गलत फैसले लिए हैं। उन्होंने अकाली दल की लीडरशिप के स्तर में भी बदलाव की बात की और कहा कि पार्टी को झुंदा कमेटी की सिफारिशों को लागू करना चाहिए। अयाली ने कहा कि राज्य की इच्छा को छोड़कर लोगों और सिख समुदाय के लिए काम करना चाहिए।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here