रेलवे लाइन पर नशे का टीका लगा रहे दो युवक ट्रेन की चपेट में आए, एक की मौत

punjabkesari.in Friday, Oct 31, 2025 - 10:40 PM (IST)

बठिंडा (विजय वर्मा) : शहर के आईटीआई चौक के नजदीक रेलवे लाइन पर आज एक दर्दनाक हादसा हो गया, जब दो नौजवान नशे का टीका लगाने के दौरान अचानक गुजर रही ट्रेन की चपेट में आ गए। हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दोनों युवक रेलवे ट्रैक के किनारे बैठकर नशे का इंजेक्शन लगा रहे थे। इसी दौरान अचानक ट्रेन आ गई। ट्रेन की रफ्तार इतनी तेज थी कि दोनों को संभलने का मौका नहीं मिला। एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा बुरी तरह जख्मी हो गया।

सूचना मिलते ही नौजवान वेलफेयर सोसाइटी के सदस्य तुरंत मौके पर पहुंचे और घायल युवक को अपनी गाड़ी में डालकर सरकारी अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज चल रहा है। मृतक की पहचान अभी तक नहीं हो सकी है, जबकि घायल की हालत गंभीर बताई जा रही है।

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक जांच में मामला नशे की लत से जुड़ा प्रतीत होता है। दोनों युवक संभवतः किसी नशे के आदी थे और नियमित रूप से इसी जगह पर इंजेक्शन लगाते थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News