जिमखाना क्लब की मैनेजमैंट पर केस दर्ज करने के बाद पुलिस ने लिया यू टर्न
punjabkesari.in Wednesday, Feb 15, 2023 - 09:46 AM (IST)

जालंधर: जालंधर के प्रशासनिक क्षेत्र में आज उस समय हड़कंप मच गया जब जालंधर पुलिस ने जल्दबाजी या दबाव में आकर पहले तो शहर के प्रतिष्ठित जालंधर जिमखाना क्लब की मैनेजमैंट पर केस दर्ज कर लिया पर कुछ ही घंटों बाद पुलिस को यू टर्न लेना पड़ा और मैनेजमैंट को क्लीनचिट देनी पड़ी जिसके बाद लेडीज जिमखाना के कार्यक्रम में रात 11 बजे तक साउंड बजाने वाले जसप्रीत पर मामला दर्ज कर लिया गया। यह केस पुलिस डिविजन नंबर 4 में सोमवार रात 11.30 बजे आई.पी.सी. की धारा 188, 3 ध्वनि प्रदूषण रूल्ज 2000 के तहत दर्ज किया गया।
खास बात यह है कि जालंधर जिमखाना क्लब की मैनेजमैंट के प्रधान डिविजनल कमिश्नर मैडम गुरप्रीत कौर सपरा हैं और सीनियर वाइस प्रैजीडैंट की जिम्मेदारी डिप्टी कमिश्नर जसप्रीत सिंह निभा रहे हैं। मैनेजमैंट में इनके अलावा 14 चुने हुए जनप्रतिनिधि हैं जिनमें सेक्रेटरी संदीप बहल कुक्की, जूनियर वाइस प्रैजीडैंट अमित कुकरेजा, ज्वाइंट सैक्रेटरी सौरभ खुल्लर और कोषाध्यक्ष मेजर कोछड़ के अलावा एग्जीक्यूटिव टीम के शालीन जोशी, नितिन बहल, प्रोफेसर विपन झांजी, निखिल गुप्ता, राजू सिद्धू, सी.ए. राजीव बंसल, एडवोकेट गुनदीप सिंह सोढ़ी, अतुल तलवाड़, महेंद्र सिंह और हरप्रीत सिंह गोल्डी शामिल है। एग्जीक्यूटिव में ए.डी.सी. वरिंद्र पाल सिंह बाजवा और एस.डी.एम. बलबीर राज भी शामिल हैं। एफ.आई.आर. में इतने प्रभावशाली लोगों की शमूलियत को लेकर शहर में सारा दिन चर्चाओं का माहौल गर्म रहा।
लेडीज जिमखाना क्लब से जुड़ा है मामला
पहले जालंधर जिमखाना क्लब की मैनेजमैंट और बाद में यू-टर्न लेकर साउंड मालिक के ऊपर जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने जो केस दर्ज किया, दरअसल यह मामला लेडीज जिमखाना क्लब से जुड़ा हुआ है जिसने सोमवार रात्रि को जिमखाना क्लब के लॉन में ‘हस्बैंड ईव’ नामक कार्यक्रम किया। इस कार्यक्रम दौरान लेडीज जिमखाना क्लब की सदस्याएं और उनके पतियों के अलावा क्लब सदस्यों से संबंधित परिवारों ने भी भाग लिया। कार्यक्रम के निमंत्रण पत्र पर लेडीज जिमखाना की प्रधान मैडम गुरप्रीत कौर सपरा ( डिविजनल कमिश्नर ) के अलावा डिप्टी कमिश्नर जसप्रीत सिंह की धर्मपत्नी कंवरदीप कौर (आई.पी.एस.) तथा ए.डी.सी. बाजवा की धर्मपत्नी मैडम प्रीति बाजवा के चित्र छपे हुए थे।
गौरतलब है कि कार्यक्रम दौरान सूफी गायक नवी इबादत अपनी टीम के साथ परफॉर्म कर रहे थे और रात 11 बजे से भी कुछ मिनट पहले कुछ पुलिस कर्मी कार्यक्रम बंद करवाने पहुंच गए। पुलिसकर्मियों का कहना था कि उन्हें डिप्टी कमिश्नर कार्यालय की ओर से निर्देश आए हैं कि देर रात डीजे बजने से क्षेत्र में ध्वनि प्रदूषण फैल रहा है। पता चला है कि डी.सी. ऑफिस और जालंधर पुलिस से निर्देश मिलने के बाद मैनेजमैंट ने कार्यक्रम रात 11 बजे के करीब बंद तो करवा दिया परंतु सोमवार की रात ही पुलिस डिवीजन नंबर चार द्वारा मैनेजमैंट पर एफ.आई.आर. भी दर्ज कर ली गई। जब सुबह क्लब पदाधिकारियों को उन पर दर्ज हुई एफ.आई.आर. की कॉपी सौंपी गई तो प्रशासनिक क्षेत्रों और जिमखाना क्लब परिसर में हड़कंप मच गया। पुलिस की इस कार्रवाई से यह संदेश गया कि शहर के सर्वोच्च प्रशासनिक अधिकारियों पर पर्चा दर्ज हुआ है। ऐसे में पुलिस ने आनन फानन में जांच करके मैनेजमैंट को तो पर्चे में क्लीनचिट प्रदान कर दी पर साउंड लगाने वाले को नामजद कर लिया। साउंड वाले का इंतजाम लेडीज जिमखाना क्लब की ओर से किया गया था जिनके पदाधिकारियों का कहना है कि कार्यक्रम के लिए बाकायदा अनुमति ली गई थी और ऐसे कार्यक्रम क्लब में अक्सर होते रहते हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here