UK व भारत की अर्थव्यवस्था की मजबूती के लिए मिलकर काम करने की जरूरत: ढेसी
punjabkesari.in Saturday, Aug 05, 2017 - 09:55 AM (IST)

जालंधर (महेश): यू.के. व भारत की अर्थव्यवस्था की मजबूती के लिए दोनों देशों को मिलकर काम करने की जरूरत है। ये शब्द इंगलैंड के सलोह हलके के सांसद तनमनजीत सिंह ढेसी ने दिल्ली में केन्द्रीय वित्त मंत्री अरुण जेतली से मुलाकात के दौरान कहे। भारत दौरे पर आए हुए सांसद ढेसी ने जेतली से कहा कि उनके पंजाब व विशेषकर ऐतिहासिक शहर अमृतसर से गहरे संबंध हैं जिसके चलते उन्हें पंजाब की अर्थव्यवस्था तथा टूरिज्म को ध्यान में रखते हुए यू.के. से सीधी अमृतसर के लिए फ्लाइट की स्वीकृति देनी चाहिए।
उन्होंने जेतली के पास यह भी मांग रखी कि 1984 में श्री हरिमंदिर साहिब पर हुए हमले में उस समय की मार्गे्रट थैचर सरकार की शमूलियत की निष्पक्ष जांच करवाई जाए। उन्होंने कहा कि एन.आर.आई. कम्युनिटी का भारत की अर्थव्यवस्था में अहम योगदान है जिसके चलते भारत सरकार को उनकी समस्याएं पहल के आधार पर हल करनी चाहिएं। जेतली भी सांसद ढेसी को मिलकर काफी खुश दिखाई दिए और उन्होंने इंगलैंड में उनके सांसद चुने जाने पर उन्हें बधाई दी, साथ ही कहा कि यह पंजाब के लिए बहुत ही गर्व वाली बात है।