चंडीगढ़ दौरे पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, राज्य को देंगे यह बड़ी सौगात

punjabkesari.in Sunday, Mar 27, 2022 - 11:52 AM (IST)

चंडीगढ़ : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज चंडीगढ़ दौरे पर पहुंचे हैं। यहां पहुंच उन्होंने चंडीगढ़ हाउसिंग बोर्ड (सी.एच.बी.) के नए कार्यलय का उद्धघाटन किया। इस दौरान पंजाब के राज्यपाल बनवारी भी उनके साथ मौजूद हैं। अमित शाह के दौरे को लेकर कड़े सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं। आपको बता दें कि अमित शाह आज चंडीगढ़ में 8 प्रोजेक्टों का उद्घाटन करेंगे। 

यह भी पढ़ें : पेंशन कटौती का विरोध करने वालों को सी.एम. भगवंत मान का जवाब

60 करोड़ के साथ तैयार हुई सी.एच.बी. की इमारत
जानकारी के अनुसार 60 करोड़ रुपए की लागत के साथ सी.एच.बी. की नई इमारत तैयार की गई है। उद्घाटन के बाद ए. ब्लाक से सी.एच.बी. के सभी दफ्तर इस नए भवन में शिफ्ट होंगे। सेक्टर-17 स्थित इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर का कुल बजट 199 करोड़ रुपए है। 70 करोड़ रुपए की लागत के साथ तैयार 336 पुलिस हाउसिंग का प्रोजेक्ट भी पूरा हो चुका है। साथ ही 246 घरों के पुलिस हाउसिंग प्रोजेक्ट का नींव पत्थर भी अमित शाह से रखवाया जाएगा। 40 करोड़ रुपए की लागत के साथ यह प्रोजेक्ट तैयार होगा। सभी गांवों को भी शहर की तर्ज पर कैनाल वाटर मतलब नहरी पानी उपलब्ध करवाया जाएगा। यह प्रोजेक्ट 17 करोड़ की लागत के साथ पूरा हो चुका है। सेक्टर -39 वाटर वर्कस से यह स्पलाई पहुंचेगी। इसके इलावा सेक्टर-50 के कामर्स कालेज में 15 करोड़ की लागत के साथ तैयार होस्टल ब्लाक, 20 करोड़ की लागत के साथ तैयार दो सरकारी स्कूल, सेक्टर -17 में 10 करोड़ की लागत के साथ तैयार अर्बन पार्क का भी अमित शाह से उद्घाटन करवाया जाएगा।  

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Recommended News

Related News