फोर लेन प्रोजेक्ट पर बोले केंद्रीय मंत्री सोम प्रकाश, पंजाब सरकार पर लगाया यह आरोप

punjabkesari.in Tuesday, Jul 26, 2022 - 06:04 PM (IST)

होशियारपुर (जैन): केंद्रीय राज्य मंत्री सोम प्रकाश ने कहा है कि पंजाब सरकार की लापरवाही के कारण जालंधर-होशियारपुर फोर लेन परियोजना ठप पड़ी है। आज लोक निर्माण विभाग में पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि जालंधर-होशियारपुर एन. एच-70, जिसकी कुल लंबाई 39.12 कि.मी. है, का 13.80 कि.मी. क्षेत्र जिला जालंधर में पड़ता है, जबकि 25.32 किमी क्षेत्र होशियारपुर जिले में पड़ता है। इस परियोजना को 29 फरवरी 2016 को मंजूरी दी गई थी।

इस पर कुल 1069.59 करोड़ रुपए खर्च होने हैं। इसमें से 402.01 करोड़ सिविल कार्यों खर्च होंगे और शेष राशि जमीन एक्वायर करने के लिए अदा की जानी है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार पहले ही पंजाब सरकार को पूरी राशि का भुगतान कर चुकी है, लेकिन यह अफसोस की बात है कि पंजाब सरकार की लापरवाही कारण प्रोजेक्ट लटक गया है। सोम प्रकाश ने कहा कि निजी तौर पर निर्माण विभाग के चीफ इंजीनियर के साथ कई बार बात कर चुके हैं परंतु अभी तक सिर्फ 42 प्रतिशत काम ही पूरा हो पाया है।

अंदाजा लगाया जा रहा है कि इस सरकार की ओर से प्रोजक्ट की राशि कहीं और खर्च की गई है। एक सवाल के जवाब में सोम प्रकाश ने कहा कि होशियारपुर-फगवाड़ा और होशियारपुर-ऊना सड़कों को भी जल्द ही फोर लेन बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के 60 प्रतिशत हिस्से से होशियारपुर में 325 करोड़ की लागत से बनने वाले मेडिकल कॉलेज के निर्माण में भी पंजाब सरकार देरी कर रही है। केंद्रीय राज्य मंत्री ने आगे बताया कि मुकेरियां-तलवाड़ा रेल लिंक के लिए 411 करोड़ का टेंडर अलॉट हो चुक है और जल्द ही काम शुरू हो जाएगा। इस अवसर पर पूर्व मंत्री तीक्षण सूद, भाजपा जिलाध्यक्ष निपुण शर्मा, उपाध्यक्ष सुरेश भाटिया बिट्टू, महासचिव विनोद परमार और मोनू सेठी, यशपाल शर्मा आदि भी मौजूद थे।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Recommended News

Related News