Unlock Punjab: जालंधर-लुधियाना में भी खुले सिनेमा-जिम लेकिन जा सकेंगे सिर्फ ये लोग

punjabkesari.in Saturday, Jul 10, 2021 - 12:54 PM (IST)

जांलधर: पंजाब में कोरोना को लेकर कई महीनों से जारी पाबंदियां अब खत्म हो चुकी है। जानकारी के लिए आपको बता दें कि बीत दिन पंजाब में कोरोना के कम रहे मामलों के बीच कैप्टन सरकार की तरफ से अहम फ़ैसला लेते हुए राज्य में वीकैंड और नाईट कर्फ़्यू खत्म कर दिया गया था। अब इसका असर जालंधर और लुधियाना में भी देखने को मिल रहा है।

मिली जानकारी के मुताबिक़ अब लुधियाना में  बार, सिनेमा, रेस्तरां, स्पा, जिम, मॉल आदि कम से कम एक वैक्सीन की ख़ुराक लेने वाले 18 साल से ऊपर के कर्मचारियों/विजिटर्स के साथ खुल गए है। इतना ही नहीं इन दिशा -निर्देशों के तहत सोमवार से घर में 100 और बाहर 200 व्यक्तियों के इकठ्ठा होने की मंज़ूरी दी गई है। अब राज्य सरकार ने कॉलेज और कोचिंग सैंटर खुलने का ऐलान कर दिया है, जिसके तहत विद्यार्थियों और अध्यापकों को कम से कम कोरोना वैक्सीन की एक डोज 15 दिन पहले लगी होनी चाहिए। 

पंजाब और अपने शहर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tania pathak

Recommended News

Related News