यूथ कांग्रेस चुनावों को लेकर बवाल, लगे घपलेबाजी के आरोप

punjabkesari.in Tuesday, Jul 11, 2023 - 04:58 PM (IST)

लुधियाना (रिंकू): यूथ कांग्रेस के चुनावों में हलका सैंट्रल से प्रधान बने अंबर पारती ने 1070 वोंटे लेकर की जीत हासिल की है और दूसरे नंबर पर उनके प्रतिद्वंद्वी युवा नेता हरप्रीत सिंह बटटू को 882 वोटें पड़ी है। अपनी हार को लेकर हरप्रीत बटटू ने चुनाव के नतीजे में घपलेबाजी का आरोप लगाया है। हरप्रीत बटटू ने फेसबुक पर लाईव होकर अपनी हार पर कई तरह के सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा कि हलका सैंट्रल के चुनाव में 4 उम्मीदवार मैदान में थे, अंबर पारती ने जीत जरूर हासिल कर ली है लेकिन उन्होंने सबसे ज्यादा मेहनत की है। वह इस नतीजे से पूरी तरह हैरान हैं। बटटू ने कहा कि वह पार्टी हाईकमान से अपील करते है कि इस नतीजे पर फिर से गौर करवाकर फिर से रिचैंकिग करवाएं ताकि असलियत सामने आ सके, अगर आज शाम उनकी मांग को न माना गया तो वह पार्टी से इस्तीफा देकर आगामी नगर निगम व लोकसभा चुनावों में विरोध करने पर मजबूर होंगे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Subhash Kapoor

Related News