ऐसे  साजिश रच करता था ATM कार्ड चोरी, चढ़ा पुलिस के हत्थे

punjabkesari.in Tuesday, Dec 07, 2021 - 05:01 PM (IST)

जालंधर (महेश): जिला देहात पुलिस के थाना आदमपुर की पुलिस चौकी जंडू सिंघा के ए.एस.आई. रेशम सिंह ने लोगों के ए.टी.एम. बदलकर उनके पैसे निकलवाने वाले आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। ए.एस.पी. आदमपुर अजय गांधी आई.पी.एस. ने बताया कि थाना आदमपुर के प्रभारी इंस्पेक्टर हरजिंदर सिंह के नेतृत्व में जंडू सिंघा चौकी की पुलिस पार्टी द्वारा आरोपी को काबू किया गया है।  आरोपी की पहचान साहिल पुत्र सुभाष चंद्र निवासी जेना नगर थाना भार्गव कैंप जालंधर हाल वासी मोहल्ला कोट सदीक चर्च की बैक साइड काला संघयां रोड डिवीजन नंबर 5 जालंधर के रूप में हुई है।

PunjabKesari

आरोपी के कब्जे से पुलिस ने अलग-अलग बैंकों के 35 एटी.एम., 20 हजार नकदी एवं एक मोटरसाइकिल मार्का डिस्कवर बरामद किया है। आरोपी के खिलाफ थाना आदमपुर में आई.पी.सी. की अलग-अलग धाराओं 420, 379 एवं 411 के तहत केस दर्ज कर लिया गया है। पूछताछ करने के लिए उसे माननीय अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड हासिल किया गया है। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह अलग-अलग बैंकों की एटी.एम. मशीनों के आसपास घूमता रहता था। जब भी कोई बुजुर्ग व्यक्ति या महिला एटी.एम. पर पैसे निकलवाने के लिए आते थे तो वह उसका एटी.एम. कार्ड बदलकर उसमें से पैसे निकलवा लेता था। पुलिस आरोपी का पुराना क्रिमिनल रिकॉर्ड भी चेक कर रही है।

 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Recommended News

Related News