10वीं पास युवाओं के लिए Vacancy, जल्द ही एेसे करें Apply
3/1/2021 5:31:10 PM

जालंधरः नेहरू युवा केंद्र, जालंधर के लिए युवा वलंटियरों की भर्ती के लिए आवेदकों की मांग की गई है। इस बारे में नेहरू युवा केंद्र, जालंधर के ज़िला यूथ अधिकारी नित्यानन्द यादव ने बताया कि भर्ती किए जाने वाले वलंटियरों की शैक्षिक योग्यता 10वीं पास होनी चाहिए लेकिन उच्च योग्यता और कंप्यूटर जानकारी को प्राथिमकता दी जाएंगी।
उन्होनें बताया कि युवा लड़के -लड़कियों की आयु 18 से 29 साल हो। कोई भी रेगुलर विद्यार्थी राष्ट्रीय युवा वालंटियर बनने के लिए योग्य नहीं होगा। पदो की संख्या हर ब्लाक के लिए 2 और 2 दफ़्तर में काम करने के लिए होगी, कुल 24 वालंटियर होंगे। उन्होनें आगे बताया कि भत्ता बिल्कुल पक्का 5000 रुपए प्रति महीना होगा। उम्मीदवार ब्लाक ज़िला जालंधर से ही सबंधित होना चाहिए। पद भरने की आखिरी तारीख़ 08 -03 -2021 है। पद भरने के लिए विभाग की वैबसाईट https://nyks.nic.in पर आनलाईन अप्लाई किया जा सकता है। उन्होनें कहा कि भर्ती किये गए वलंटियरों को स्वास्थ्य, सफ़ाई, लिंग अनुपात और अन्य सामाजिक मुद्दों प्रति जागरूकता पैदा करनी और अन्य गतिविधियों में सहयोग करना होगा।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Recommended News
Recommended News

इस्पात, सीमेंट के लिये मांग पैदा हो रही है लेकिन उद्योग साठगांठ में लिप्त है: गडकरी

कोरोना पॉजिटिव जिला जज से अस्पताल प्रशासन ने की बदसलूकी, केस दर्ज

इमरान सरकार ने कट्टरपंथियों के आगे टेके घुटने, फ्रांसीसी राजदूत बाहर करने के लिए संसद में लाएगी प्रस

''दिल सहम जाता है क्योंकि उस एम्ब्युलेंस का रस्ता मेरे घर के नीचे से होकर भी जाता है'' दिल चीर देगी सिद्धांत चतुर्वेदी की कोरोना का भयानक मंजर बताती ये कविता