चोर गिरोह का भंडाफोड़, पुलिस ने 11 वाहनों सहित 2 को किया काबू
punjabkesari.in Monday, Oct 31, 2022 - 10:12 PM (IST)

अमृतसर (अरुण) : छेहरटा टाऊन चौकी की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर नाकाबंदी करते हुए वाहन चोर गिरोह पर्दाफाश किया है। पुलिस ने इस गिरोह के 2 सदस्यों को चोरी की मोटरसाइकिल समेत गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान मनदीप सिंह पुत्र नरिंदर सिंह, सुखविंदर सिंह पुत्र फूला सिंह दोनों निवासी लाहौरीमल्ल के रूप में हुई है। पुलिस ने इनके खिलाफ मामला दर्ज कर पूछताछ शुरू कर दी है।
थाना प्रभारी ए.एस.आई. बलविंदर सिंह ने प्रारंभिक जांच का हवाला देते हुए बताया कि गिरफ्तार आरोपी पेशेवर चोर हैं इनके पास से 3 और मोटरसाइकिल, 6 एक्टिवा, 1 स्विफ्ट कार जिसकी कुल कीमत लगभग 14 लाख रुपए बताई जा रही है, जिसे कब्जे में लेकर पुलिस द्वारा गंभीरता से पूछताछ की जा रही है।
चौकी प्रभारी ए.एस.आई. बलविंदर सिंह ने बताया कि माननीय न्यायालय में पेश कर रिमांड हासिल कर लिया गया है। इस रिमांड के दौरान इस गिरोह से जुड़े अन्य सदस्यों और चोरी के वाहनों से पुलिस गहन पूछताछ करेगी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here