वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश, चोरी के मोटरसाइकिल सहित 3 गिरफ्तार
punjabkesari.in Sunday, May 14, 2023 - 05:43 PM (IST)

श्री मुक्तसर साहिब (तनेजा, खुराना): एस.एस.पी. हरमनबीर सिंह गिल के निर्देशों के तहत असामाजिक तत्वों के खिलाफ शुरू की गई मुहिम को उस समय सफलता मिली जब सी.आई.ए. स्टाफ की पुलिस ने वाहन चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 3 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान हरविंदर सिंह पुत्र जगनंदन सिंह वासी तामकोट, अकाशदीप सिंह पुत्र रेशम सिंह वासी गांव रूपाणा, जिला श्री मुक्तसर साहिब व दविंदर सिंह पुत्र जोगिन्द्र सिंह वासी मल्लन के रूप में हुई, जिन्हें चोरी के 4 मोटरसाइकिलों सहित काबू किया गया है। फिलहाल तीनों आरोपियों को अदालत में पेश कर रिमांड लिया गया है और पूछताछ जारी है।