भीड़-भाड़ वाले इलाके में देते थे इस वारदात को अंजाम, चढ़ें पुलिस के हत्थे
punjabkesari.in Saturday, Sep 14, 2024 - 10:38 AM (IST)
लुधियाना : नशा पूर्ति के लिए वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम देने के आरोप में थाना दरेसी की पुलिस ने 2 लोगों को काबू कर लिया। पुलिस ने अलग-अलग स्थानों से चुराए गए 5 दोपहिया वाहन बरामद कर लिए हैं।
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया गया है। पुलिस ने आरोपियों की पहचान प्रीतम नगर पार्क के रहने वाले चांद व महावीर एन्क्लेव जस्सियां रोड के रहने वाले प्रकाश के रूप में की है। ए.सी.पी. दविंदर कुमार चौधरी ने बताया कि थाना दरेसी के इंस्पेक्टर अवतार सिंह की टीम को सूचना मिली थी कि उक्त आरोपी इलाके में वाहन चोरी की वारदात को अजाम देते हैं।
चोरी किए गए वाहन सस्ते भाव पर बेचकर उससे मिलने वाले पैसों से नशा खरीदते हैं। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने रेड कर आरोपियों को काबू कर लिया। आरोपियों ने शुरूआती जांच के दौरान बताया कि वे भीड़भाड़ वाले इलाकों से वाहन चोरी करते थे।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपियों से अन्य वारदातों को लेकर भी पूछताछ की जा रही है। आरोपी चांद के खिलाफ पहले भी चोरी के मामले दर्ज हैं और आरोपी प्रकाश पहले आपराधिक मामलों में कोर्ट की तरफ से भगौड़ा है। आरोपियों से गहनता से पूछताछ की जा रही है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here