बाढ़ प्रभावित लोगों की मदद के लिए Verka Milk Plant को मिली बड़ी जिम्मेदारी
punjabkesari.in Tuesday, Jul 11, 2023 - 05:27 PM (IST)

लुधियाना : पंजाब में लगातार हुई बारिश के कारण आई बाढ़ ने तबाही मचाई हुई है। इसके चलते लुधियाना और मोगा जिलों में बाढ़ प्रभावित निवासियों की तत्काल जरूरतों को पूरा करने के लिए वेरका मिल्क प्लांट लुधियाना को आवश्यकता के अनुसार दैनिक भोजन पैकेट तैयार करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए डिप्टी कमिश्नर सुरभि मलिक ने बताया कि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान द्वारा बाढ़ प्रभावित लोगों को राहत देने के लिए की गई घोषणा के तहत स्थानीय वेरका प्लांट में भोजन के पैकेट तैयार कर बाढ़ प्रभावित हिस्सों में वितरित किए जा रहे हैं। डिप्टी कमिश्नर मलिक ने बताया कि प्रत्येक पैकिंग में 2 पैकेट बिस्कुट, 2 बोतल पानी, 2 पैकेट सूखा दूध, ब्रेड, पिन्नी, चम्मच, कप, मोमबत्तियां और माचिस होंगी।
डी.सी. ने कहा कि इस बड़े कार्य को सुचारू रूप से पूरा करने के लिए आवश्यक कर्मचारियों को तैनात किया गया है और वरिष्ठ अधिकारी व्यवस्थाओं की निगरानी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन प्रभावित लोगों को अधिकतम मदद सुनिश्चित करेगा। डी.एफ.एस.सी. संजय शर्मा ने कहा कि हम रोजाना कम से कम 5000 फूड पैकेट तैयार करने में सक्षम हैं लेकिन लुधियाना और मोगा प्रशासन की मांग को देखते हुए यह संख्या बढ़ाई जा सकती है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here