शातिर चोरों ने एन.आर.आई. की कोठी को बनाया निशाना, उड़ाया लाखों का माल
punjabkesari.in Sunday, Sep 17, 2023 - 06:02 PM (IST)

जालंधर : शहर में चोरों द्वारा मचाए आतंक से आम जनता काफी त्रस्त है। आए दिन चोरी व लूटपाट की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही। ऐसा ही चोरी का एक और मामला शहर में सामने आया है, जहां पर शातिर चोर द्वारा एन.आर.आई. की कोठी को निशाना बना वहां से लाखों का माल उड़ा फरार होने की सूचना है। घटना जालंधर के माडल हाऊस इलाके की है, जहां पर चोर एन.आर.आई. की कोठी से 10 लाख के गहने व नकदी चोरी कर ले गए हैं। घटना सी.सी.टी.वी. में कैद हो गई है तथा मामले को लेकर छानबीन जारी है।