विक्की गौंडर का फिरौती और लूट का पैसा विदेशों में इन्वैस्ट करता था इंद्रजीत सिंह

punjabkesari.in Friday, Dec 22, 2017 - 09:22 AM (IST)

पटियाला(बलजिन्द्र): सी.आई.ए. स्टाफ पटियाला-2 की पुलिस की तरफ से दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनैशनल एयरपोर्ट से गिरफ्तार किए गए इंद्रजीत सिंह संधू ने पूछताछ के दौरान माना कि विक्की गौंडर का फिरौतियों और लूटपाट का पैसा वह जोर्डन और अन्य देशों में इन्वैस्ट करता था। यहां से वह यह पैसा बाहर भेजता था और बाहर से हवाले द्वारा पैसा यहां भी भेजता था।  पुलिस ने दावा किया था कि इंद्रजीत सिंह अब तक 5 फर्जी पासपोर्टों पर विदेशों में घूम चुका है, जिसमें से 2 तो पुलिस ने बरामद कर लिए हैं, बाकी बरामद करने की कोशिश की जा रही है।

पुलिस को कुछ ऐसी ट्रांजैक्शनें भी मिली हैं, जिनसे पैसा यहां से बाहर और बाहर से यहां भेजने की पुष्टि का दावा किया गया है।इंद्र्रजीत सिंह इस साल मई में जोर्डन गया था और पिछले साल 6 माह दुबई में भी रह कर आया है। नाभा जेल ब्रेक के लिए जो फंङ्क्षडग हुई थी, उस संबंध में जांच की जा रही है। फर्जी पासपोर्ट बरामद होने के बाद पुलिस ने उस ट्रैवल एजैंट की तलाश शुरू कर दी है, जो इंद्रजीत सिंह संधू को फर्जी पासपोर्ट बना कर देता था।

यहां यह वर्णनीय है कि इंद्र्रजीत सिंह को पटियाला पुलिस ने 2 दिन पहले दिल्ली के इंटरनैशनल एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया था। पुलिस ने दावा किया था कि इंद्र्रजीत सिंह मोस्ट वांटेड गैंगस्टर विक्की गौंडर, प्रेमा लाहौरिया और कुलप्रीत सिंह नीटा दयोल का नजदीकी साथी है। पुलिस ने यह भी दावा किया था कि इंद्र्रजीत सिंह विक्की गौंडर का फेसबुक प्रोफाइल भी हैंडल करता था और फेसबुक द्वारा फिरौती के लिए धमकियां देने का काम भी इंद्र्रजीत सिंह ही करता था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News