विक्की मिड्डूखेड़ा हत्या मामला: पुलिस चार्जशीट में मूसेवाला के करीबी को लेकर हुए अहम खुलासे

punjabkesari.in Wednesday, Jul 27, 2022 - 01:40 PM (IST)

चंडीगढ़: विक्की मिड्डूखेड़ा की हत्या को लेकर पुलिस द्वारा चार्जशीट दाखिल की गई है जिसमें अहम खुलासे सामने आए है। मिड्डूखेड़ा की हत्या को लेकर शगनप्रीत को अरमीनिया से फोन आया था। यह फोन गौरव ने किया था और कहा, 'मिड्डूखेड़ा का काम कर दो।' बता दें कि मिड्डूखेड़ा की हत्या साजिश अरमीनिया में जेल में बंद गौरव पटियाल ने रची थी। गौरव पटियाल की शगनप्रीत से सीधी बातचीत थी। जानकारी के अनुसार गौरव पटियाल ने शगनप्रीत को विक्की मिड्डूखेड़ा की हत्या की प्लानिंग बारे सारी जानकारी दी थी। 

पुलिस चार्जशीट में यह भी खुलासा हुआ है कि सिद्धू मूसेवाला के करीबी शगनप्रीत ने ही मिड्डूखेड़ा के घर की रेकी करवाई थी। साथ ही शगनप्रीत ने ही शूटरों को मिड्डूखेड़ा की तस्वीर दिखाई। मिड्डूखेड़ा की हत्या में संलिप्त तीनों शूटरों के रहने का प्रबंध भी किया गया था। इन आरोपी शूटरों को किसी म्यूजिक कंपनी के मालिक बताकर फ्लैट में लेकर आए थे। शगनप्रीत ने रची गई साजिश को अंजाम दिया था। बता दें कि शगनप्रीत अभी फरार चल रहा है। 

गौरतलब है कि सिद्धू मूसेवाला हत्या की जिम्मेदारी पूछताछ दौरान गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने ली। इस दौरान उन्होंने कहा कि सिद्धू मूसेवाला ने उनके भाई विक्का मिड्डूखेड़ा की हत्या करवाई थी इसलिए उन्होंने सिद्धू मूसेवाला की हत्या की है। 

आपको बता दें विक्की मिड्डूखेड़ा हत्याकांड में मोहाली पुलिस ने सोमवार को भुप्पी राणा और 5 शार्प शूटरों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की थी। हत्याकांड की जांच के लिए गठित विशेष जांच टीम (एस.आई.टी.) ने चार्जशीट दाखिल की। अनिल कुमार उर्फ ​​लठ्ठ, सज्जन सिंह उर्फ ​​भोलू, अजय कुमार उर्फ ​​सन्नी 'लेफ्ट शूटर', अमित डागर, कौशल चौधरी और भूपिंदर सिंह उर्फ ​​भुप्पी राणा के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की गई है। गौरतलब है कि विक्की मिड्डूखेड़ा की हत्या 7 अगस्त 2021 को सेक्टर-71, मोहाली में उस समय की गई थी, जब वह एक प्रॉपर्टी डीलर के ऑफिस से बाहर निकल रहे थे और अपनी एस.यू.वी. में बैठने लगे थे। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here'

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News