चचेरे भाई सहित 2 को गोलियों से भूनने की वीडियो आई सामने, हुआ बड़ा खुलासा
punjabkesari.in Saturday, Nov 11, 2023 - 01:08 PM (IST)

भगता भाई : शुक्रवार को बठिंडे जिले के गांव गांव कोठा गुरु में गुरशरण सिंह (45) नामक व्यक्ति द्वारा पारिवारिक रंजिश के कारण अपने ही चचेरे भाई गुरशांत सिंह (40) और उसके गांव के ही दोस्त भोला सिंह को गोलियां मार कर मौत के घाट उतार दिया। इस वारदात के बाद कातिल ने खुदकुशी कर ली। इस गोलीबारी में तीन अन्य व्यक्ति गंभीर रुप से घायल हो गए। गुरशरण सिंह ने करीब दो घंटे में 40-50 राउंड फायर कर दिए। आरोपी द्वारा अपने चचेरे भाई पर गोलीबारी एक सोची-समझी साजिश के तहत की गई लगती है क्योंकि उसके द्वारा आड़ में आ रहे पेड़ों को कुछ समय पहले की कटवा दिया गया था और आज सुबह टेंट का सामान लेकर आई गाड़ी को भी साइड पर करवा कर अपने घर पार्क करवाया था।
इस दिल दहला देने वाली घटना का वीडियो भी सामने आया है। इसमें हत्यारा गुरशरण सिंह फिल्मी सीन की तरह घर की छत पर छिपकर फायरिंग करता नजर आ रहा है। वीडियो में उसे पूरी तैयारी से गोलियां चलाते हुए देखा जा सकता है। शुक्रवार सुबह जब मृतक गुरशांत सिंह अपने चाचा मनिंदर सिंह निंदी की पहली बरसी के मौके पर रखवाए गए पाठ के भोग के मौके पर माथा टेकने पहुंचा तो गुरशरण सिंह ने उसे निशाना बना लिया। बरसी के संबंध में दूध देने आए भोला सिंह ने गुरशांत सिंह का बचाव करने की कोशिश की तो गुरशरण सिंह ने उसे भी ढेर कर दिया।
इसके अलावा बीच-बचाव करते समय किसान यूनियन के पाला सिंह, तेजी सिंह और घोना सिंह भी गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती करवाया गया है। सूचना मिलते ही डी.एस.पी. मोहित अग्रवाल और थाना मुखी जगदीप सिंह पुलिस पार्टी सहित घटना स्थल पर पहुंचे और हमलावर द्वारा की जा रही फायरिंग के लिए जवाबी फायरिंग की। हमलावर द्वारा की गई फायरिंग के दौरान पुलिस को घेराबंदी करने में दिक्कत का सामना करना पड़ा। पुलिस द्वारा की गई घेराबंदी को देखते हुए गुरशरण सिंह ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here