Love Marriage करके आई लड़की की थाने के बाहर हुई छित्तर परेड, वायरल हो रहा Video
punjabkesari.in Tuesday, Jun 13, 2023 - 03:12 PM (IST)

आदमपुरः यहां के थाने के बाहर उस समय जमकर हंगामा हो गया जब शादी करके आई लड़की को परिवार वालों ने पीटना शुरू कर दिया। वहीं इस पूरा घटना की वीडियो किसी ने अपने कैमरे में कैद वायरल कर दी।
जानकारी के अनुसार लड़की अपनी मर्जी से शादी करके आई थी, जिसे परिवार वाले स्वीकार नहीं कर रहे थे। अपनी सुरक्षा की गुहार के लिए थाने पहुंची तो परिवार वालों ने थाने के बाहर ही उसे पीटना शुरू कर दिया। इनता ही नहीं पुलिस कर्मियों को धक्के भी मारे। हंगामा बढ़ता देख पुलिस को थाने का मेन गेट तक बंद करना पड़ा।