Punjab : 10वीं के नतीजों में लड़कियों ने मारी बाजी, टॉप 3 में सभी लड़कियां

punjabkesari.in Friday, May 16, 2025 - 05:59 PM (IST)

पंजाब डैस्क : पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड ने 10वीं कक्षा के नतीजों की घोषणा कर दी है। इस बार के नतीजों में लड़कियों ने पूरे पंजाब में बाज़ी मारी है। पहले स्थान पर फरीदकोट की अक्षनूर कौर रही, वहीं श्री मुक्तसर साहिब की रतिंदरदीप कौर ने दूसरा स्थान और मालेरकोटला की अर्शदीप कौर ने तीसरा स्थान हासिल किया है। दिलचस्प बात यह है कि तीनों ही लड़कियों ने पूरे 650 में से 650 अंक प्राप्त किए हैं।

यहां यह बताना ज़रूरी है कि विभाग के नियमों के अनुसार यदि पहले तीन स्थानों पर आने वाले विद्यार्थियों के अंक समान होते हैं तो सबसे कम उम्र वाले विद्यार्थी को पहला स्थान दिया जाता है। इसी नियम के अनुसार फरीदकोट की अक्षनूर कौर को पहला, रतिंदरदीप कौर को दूसरा और अर्शदीप कौर को तीसरा स्थान मिला है।

इस संबंध में जानकारी देते हुए पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन डॉ. अमरपाल सिंह और सचिव अमनिंदर कौर बराड़ ने बताया कि पूरे राज्य में इस बार 95.61% विद्यार्थी पास हुए हैं। इनमें 96.85% लड़कियां और 94.50% लड़के पास हुए हैं।

पास प्रतिशत में अमृतसर सबसे आगे

अगर जिला स्तर पर पास प्रतिशत की बात करें तो इस बार अमृतसर सबसे आगे है। यहां 98.54% विद्यार्थी पास हुए हैं। दूसरे स्थान पर गुरदासपुर रहा जहां 98.22% विद्यार्थी पास हुए। 98.08% के साथ तरनतारन तीसरे, 98.02% के साथ पठानकोट चौथे और 97.71% के साथ कपूरथला पांचवें स्थान पर रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News