कर्फ्यू में बाहर निकलने वाले लोगों पर चला SHO का डंडा, वीडियो वायरल

punjabkesari.in Thursday, Mar 26, 2020 - 10:13 AM (IST)

जालंधर(कमलेश): कर्फ्यू में बाहर निकलने वालों पर आज थाना करतारपुर के एस.एच.ओ. पुष्प बाली का डंडा चला। बाली द्वारा नियम तोडऩे वाले लोगों की गई खातिरदारी का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

गौरतलब है कि कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए पूरे देश में 21 दिनों का लॉक डाऊन घोषित किया गया है। इसके बावजूद कुछ लोग घरों के बाहर घूम रहे हैं। यह आलम तब है जब देश के प्रधानमंत्री मोदी ने खुद लाइव होकर लॉक डाऊन की घोषणा की थी और सोशल डिस्टैंसिंग बनाए रखने को कहा था। उन्होंने यहां तक कहा था कि अभी नहीं संभले तो देश 21 साल पीछे चला जाएगा। जालंधर के करतारपुर में ऐसे ही कई लोग नियमों को ताक पर रख कर घूम रहे थे, जिसके बाद एस.एच.ओ. पुष्प बाली को सख्त रवैया अपनाना पड़ा।narendra modi


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Related News