Golden Temple में आए पति-पत्नी के साथ हुआ कुछ ऐसा कि Viral हो रहा Video
punjabkesari.in Thursday, Jan 12, 2023 - 05:06 PM (IST)

अमृतसर (सागर): गुरु नगरी में आज ईमानदारी की मिसाल देखने को मिली। दरअसल, बाहर से आए श्रद्धालु का मोबाइल विरासती मार्ग पर गिर गया, जिसे रुमाल बेचने वाले ने ढूंढ निकाला।
जानकारी के अनुसार बाहर से पति-पत्नी दरबार साहिब में माथा टेकने आए थे। इस बीच महिला का मोबाइल पर्स से गिर गया, जिसे विरासती मार्ग में रुमाल बेचने वाले शख्स ने देखा तो उसे अपने पास रख लिया। जैसे ही उस फोन पर महिला ने कॉल किया तो उसे लौटा दिया। वहीं महिला अपना फोन लेकर बेहद खुश हुई और उसने अमृतसर वासियों का धन्यावाद भी किया। साथ ही मोबाइल मिलने की खुशी में रूमाल बेचने वाले शख्स को इनाम के रूप में 500 रुपए भी दिए। यह सारी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।