‘छप्पड़ में नहाओ, कोरोना भगाओ’ की वीडियो वायरल करने वाला गिरफ्तार

punjabkesari.in Tuesday, Mar 24, 2020 - 08:39 AM (IST)

मोगा (आजाद): कोरोना वायरस के प्रति गलत अफवाहें फैलाने वालों के खिलाफ चलाई जा रही मुहिम के तहत मोगा पुलिस ने तलवंडी भंगेरिया निवासी हरदेव सिंह को सोशल मीडिया पर लोगों को गुमराह करने वाली वीडियो वायरल करने पर गिरफ्तार किया है।

इस संबंधी आरोपी के खिलाफ थाना मैहना में विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।सहायक थानेदार जसविंद्र सिंह ने बताया कि उन्हें गुप्त सूत्रों से जानकारी मिली थी कि हरदेव सिंह निवासी गांव तलवंडी भंगेरिया ने सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल की कि हमारे गांव का छप्पड़ पानी से भरा हुआ है, अगर कोई व्यक्ति इस छप्पड़ में नहा लेगा तो वह कोरोना वायरस से पूरी तरह से ठीक हो जाएगा। ऐसा करके उसने सरकारी आदेशों की अवहेलना की है। सहायक थानेदार जसविंद्र सिंह ने कहा कि कथित आरोपी से पूछताछ करने के बाद माननीय अदालत में पेश किया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News