नाबालिगा से गैंगरेप करके वीडियो बनाकर की थी वायरल, अदालत ने 3 लोगों को भेजा जेल

punjabkesari.in Tuesday, Sep 15, 2020 - 12:25 PM (IST)

पटियाला(बलजिंद्र)- नाबालिगा के साथ गैंगरेप करके वीडियो बनाकर वायरल करने के मामले में थाना त्रिपड़ी की पुलिस की तरफ से गिरफ्त किए गए 3 लोगों को पुलिस रिमांड खत्म होने के बाद फिर से माननीय अदालत में पेश किया गया, जहां तीनों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। इस मामले में थाना त्रिपड़ी की पुलिस ने लड़की की शिकायत के आधार पर विक्की पुत्र रणजीत सिंह, राजन पुत्र निरंजन सिंह, लखन सिंह पुत्र सीटा, नानक सिंह पुत्र करतार सिंह निवासी गोबिंद नगर के खिलाफ केस दर्ज करके इनमें से विक्की, राजन और लखन सिंह को गिरफ्तार कर लिया था और जबकि नानक सिंह की गिरफ्तारी इस मामले में अभी बाकी है।

यहां वर्णनीय है कि लड़की ने पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई है, कि वह एक महीना पहले नानक के खोखे पर सामान लेने गई थी तो नानक सिंह ने उसे धोखे से घर में बुला लिया और दुष्कर्म किया। इसके बाद राजन और निरंजन ने भी उसके साथ दुष्कर्म किया और वीडियो बना ली। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vaneet

Related News