श्री दरबार साहिब जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए खास खबर, सख्त नियम हुए लागू

punjabkesari.in Friday, Aug 09, 2024 - 04:39 PM (IST)

अमृतसर : अमृतसर : श्री दरबार साहिब जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए अहम खबर सामने आई है। परिक्रमा में वीडियो बनाने को लेकर सख्त नियम लागू हुए है। बताया जा रहा है कि श्री दरबार साहिब की परिक्रमा में वीडियो बनाने से रोकने के लिए प्रबंधन ने नियमों को सख्ती से लागू करना शुरू कर दिया है। इस संबंध में गुरु घर के आसपास सेवादारों की तैनाती कर दी गई है। प्रबंधकों के मुताबिक इसमें अच्छे नतीजे सामने आने लगे हैं। श्री दरबार साहिब में आने वाले श्रद्धालुओं को आवश्यक दिशा-निर्देश की जानकारी मिल रही है, जिससे अधिक लोग इसके प्रति जागरूक हो जाते हैं और वीडियोग्राफी नहीं करते हैं।

PunjabKesari

लेकिन यदि कोई ऐसा करता भी है, तो उसे परिक्रमा में तैनात कर्मचारियों द्वारा प्रतिबंधित कर दिया जाता है। इस संबंध में अतिरिक्त स्टाफ की भी नियुक्ति की गई है। उन्हें इस संबंध में प्रशिक्षित भी किया गया है। अगर कोई श्रद्धालु गाइडलाइन का पालन नहीं करता है तो उससे बहस करने की बजाय मौके पर मौजूद अधिकारी से संपर्क करने को कहा जाता है, जिसका अच्छा परिणाम मिल रहा है। इस संबंध में श्री दरबार साहिब में 60 फ्लेक्स और बोर्ड भी लगाए गए हैं। शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सचिव के मुताबिक, वीडियोग्राफी पर सख्ती से रोक लगा दी गई है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News