भ्रष्टाचार के खिलाफ विजिलेंस का एक्शन, पटवारी गिरफ्तार

punjabkesari.in Saturday, Mar 23, 2024 - 03:05 PM (IST)

बटाला (बेरी): पंजाब विजिलैंस ब्यूरो ने राज्य में भ्रष्टाचार के विरुद्ध चलाई जा रही मुहिम के दौरान विगत दिवस तहसील बटाला की बाजवा कालोनी, गौंसपुरा के रहने वाले राजस्व पटवारी मनीष कुमार को 8000 रुपए की रिश्वत लेने के दोष अधीन गिरफ्तार किया है। यह प्रगटावा करते हुए आज यहां राज्य विजिलैंस ब्यूरो के एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि उपरोक्त राजस्व कर्मचारी को गुरदासपुर के गांव हरदोझंडे के निवासी शमशेर सिंह की तरफ से मुख्यमंत्री भ्रष्टाचार विरोधी एक्शन लाइन में दर्ज करवाई गई शिकायत की पड़ताल के उपरांत गिरफ्तार किया गया है। 

यह भी पढ़ें: Loksabha Election: कांग्रेस ने  Sidhu को दी Ticket की Offer, इस सीट से हो सकते है उम्मीदवार

उन्होंने आगे बताया कि उक्त शिकायत की पड़ताल के दौरान यह बात सामने आई कि उक्त मुलजिम ने शिकायतकर्ता के राजस्व रिकार्ड में बैंक की तरफ से जारी एन.ओ.सी. की एंट्री करवाने के लिए 10,000 रुपए की मांग की थी। शिकायतकर्ता ने यह भी बताया कि उक्त मुलजिम ने पहले भी 1500 रुपए नकद ले लिए थे और दो किश्तों में 6500 रुपए ट्रांसफर किए गए। इस जांच के बाद मुलजिम पटवारी को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके विरुद्ध भ्रष्टाचार रोकथाम कानून के अंतर्गत विजिलैंस थाना अमृतसर रेंज में मामला दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि उसे अदालत में पेश किया जाएगा और इस मामले की आगे जांच जारी है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Recommended News

Related News