Vigilance Action: पुलिस जवान की खातिर रिश्वत लेता दुकानदार रंगे हाथ काबू
punjabkesari.in Thursday, Jun 01, 2023 - 04:58 PM (IST)
पंजाब डेस्क : विजीलैंस ब्यूरो ने आज गुरदासपुर जिले में एक व्यक्ति को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान अमन के रूप में हुई है जो कि जिले के गांधी चौक बटाला में जिम सप्लीमेंट की दुकान चलाता है और एक पुलिस जवान की खातिर 2 लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए पकड़ा है। इस मामले में आरोपी सिपाही की पहचान मोहित बेदी के रूप में हुई है, जो बटाला की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) टीम में तैनात है। विजिलेंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने आज इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि एक शिकायतकर्ता महिला ने ब्यूरो में संपर्क किया और आरोप लगाया कि एस.टी.एफ. बटाला की पुलिस टीम ने सोमवार को उक्त जिम में छापा मारा और उसके पति को जिम से गिरफ्तार कर लिया।
शिकायतकर्ता ने यह भी कहा कि एस.टी.एफ. की टीम ने उसके घर की भी अच्छी तरह से तलाशी ली लेकिन कोई नशीली दवा बरामद नहीं हुई। महिला ने आरोप लगाया कि उसके पति को गिरफ्तार करने का कारण पूछने पर कांस्टेबल मोहित ने उसे उक्त दुकानदार अमन से मिलने को कहा, जो उसके पति का दोस्त भी है, ताकि उसके पति को बिना कोई आपराधिक मामला दर्ज किए रिहा करवाया जा सके। उक्त दुकानदार अमन ने शिकायतकर्ता को 10 लाख रुपए की रिश्वत की व्यवस्था करने और 2 लाख रुपए पुलिसकर्मी मोहित को रिश्वत की पहली किस्त के रूप में देने के लिए कहा।
जांच के बाद विजिलेंस ब्यूरो ने जाल बिछाया और आरोपी दुकानदार अमन को 2 सरकारी अधिकारियों की हाजिरी में शिकायतकर्ता से 2 लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा। उन्होंने कहा कि आरोपी सिपाही की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमों द्वारा छापेमारी की जा रही है। इस संबंध में विजिलेंस ब्यूरो के अमृतसर रेंज थाने में मामला दर्ज किया गया है और मामले की आगे की जांच जारी है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here