Punjab: Vigilance Bureau का भ्रष्टाचार पर सख्त एक्शन, रिश्वत लेते Clerk को किया काबू

punjabkesari.in Thursday, Aug 01, 2024 - 06:31 PM (IST)

पंजाब डेस्क: पंजाब के अमृतसर से रिश्वत मांगने के आरोप में नायब तहसीलदार, बाबा बकाला के रजिस्ट्री क्लर्क-कम-रीडर को पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने रंगे हाथों काबू किया है। टीम ने आरोपी से 20,000 रुपए जब्त किए हैं। बता दें कि आरोपी की पहचान गुरबख्श सिंह के रूप में हुई है। 

जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता ने टीम को संपर्क किया और आरोप लगाया कि आरोपी ने शिकायतकर्ता की पैतृक भूमि के हस्तांतरण में पिता का नाम ठीक करने के लिए 30 हजार रुपए की मांग की थी। आगे बताया कि आरोपी ने इस काम के लिए पहली किश्त के रूप में दस हजार रुपए ले लिए थे। बता दें कि आरोपी को दो सरकारी गवाहों की मौजूदगी में 20 हजार लेते हुए पकड़ा है। फिलाहल पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर लिया गया है और कल आरोपी को अदालत में पेश किया जाएगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Radhika Salwan

Related News