विजिलेंस इन Action: कैप्टन के करीबी रहे संदीप संधू से पूछताछ, जानें क्या है मामला
punjabkesari.in Thursday, Feb 16, 2023 - 02:55 PM (IST)

लुधियाना (राज): स्ट्रीट लाइट घोटाला मामले में पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के ओ.एस.डी. संदीप संधू को आज पूछताछ के लिए विजिलेंस दफ्तर बुलाया गया। बताया जा रहा है कि करीब 2 घंटे तक संधू से पूछताछ की गई।
बता दें कि संदीप संधू को पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट की तरफ से जमानत मिल चुकी है। संदीप संधू पर 65 लाख की स्ट्रीट लाइट के घोटाले का आरोप है, जिसको लेकर विजिलेंस ने आज सुबह पूछताछ के लिए बुलाया। वहीं विजिलेंस ने संधू के रिश्तेदारों से पूछताछ के साथ उसके दस्तावेजों की भी जांच की है।