Breaking: तड़के सुबह अकाली नेता के घर Vigilance की Raid, पत्नी बच्चे सहित हिरासत में...

punjabkesari.in Saturday, Sep 30, 2023 - 01:04 PM (IST)

फगवाड़ा (जलोटा,मनीश बावा): फगवाड़ा में आज विजिलेंस ब्यूरो की टीम द्वारा बड़ी कार्रवाई करने की सूचना मिली है।  सूत्रों के अनुसर फगवाड़ा होशियारपुर रोड पर वरिष्ठ अकाली नेता और मार्कफ़ेड के पूर्व चेयरमैन सरदार जरनैल सिंह वाहद के वाहद विला पर आज ताड़के टीम ने छापेमारी कर उनको और उनके कुछ पारिवारिक सदस्यों को हिरासत में लेने की जानकारी मिली है । 

PunjabKesari

हालांकि उक्त कार्रवाई की अधिकारिक तौर पर किसी भी तरह की पंजाब सरकार या पुलिस द्वारा पुष्टि नहीं की जा रही है। बता दें कि सरदार जरनैल सिंह वाहद उन अकाली नेताओं में शामिल हैं जो बादल परिवार के बेहद करीबी रहे हैं और पूर्व मुख्यमंत्री सरदार बदल जब भी फगवाड़ा आते थे वह सरदार वाहद के इसी वाहद विला में रहा करते थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News