स्टेशनरी घोटाला मामले में विजिलैंस की रेड(Video)

punjabkesari.in Friday, Jun 08, 2018 - 04:42 PM (IST)

संगरूर: कुछ दिन पहले खरड़ के गांवों में स्टेशनरी खरीद मामले में करीब 47 लाख रुपए के घोटाले का पर्दाफाश हुआ था और इस में संगरूर की एक बड़ी फर्म के तीन मकान मालिकों के नाम सामने आए थे। जिसके बाद मोहाली विजिलैंस ने संगरूर स्थित जे.आर. प्रिंटर्स के तीनों मालिकों के ठिकानों पर छापेमारी की।

इन तीनों पर आरोप है कि इन्होंने तत्कालीन बी.डी.पी.ओ जतिन्दर सिंह ढिल्लों और खरड़ ब्लाक समिति चेयरमैन रेशम सिंह के साथ मिलकर सरकारी फंड का दुरुपयोग कर सरकार को लाखों का चूना लगाया है और इन्होंने माल स्पलाई किए बिना ही कागजातों में खरीद दिखा कर फंड आपस में बांट लिए। बता दें कि चेयरमैन रेशम सिंह पहले ही पुलिस गिरफ्त में हंै जबकि फर्म के तीनों मालिक अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vaneet

Recommended News

Related News