Vigilance की बड़ी कार्रवाई, रजिस्ट्री क्लर्क रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार
punjabkesari.in Wednesday, Nov 09, 2022 - 09:03 PM (IST)

चंडीगढ़ : पंजाब विजिलैंस ब्यूरो ने राज्य में भ्रष्टाचार विरुध बड़ी मुहिम शुरू की है। इसके तहत विजिलेंस ने तहसील कार्यालय जीरकपुर एस.ए.एस. नगर में तैनात रजिस्ट्री क्लर्क गुरमीत कौर को रिश्वत के एक मामले में गिरफ्तार किया गया है। विजिलेंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि डेराबस्सी थाने के अड्डा झुंगियां गांव के हरसिमरन सिंह द्वारा मुख्यमंत्री की भ्रष्टाचार विरुध हेल्पलाइन पर उक्त महिला कलर्क के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई गई है। इस शिकायत की जांच के उपरांत मामला दर्ज किया गया है।
उन्होंने कहा कि इस शिकायत और इससे जुड़े सबूतों की जांच के दौरान पता चला कि रजिस्ट्री क्लर्क ने शिकायतकर्ता से पंजीकरण को लेकर 20,000 रुपए लिए हैं। जांच के दौरान आरोप सही पाए गए और उक्त महिला राजस्व अधिकारी के खिलाफ विजिलेंस ब्यूरो के फ्लाइंग स्क्वायड-1, एस.ए.एस. नगर में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here