पंजाब के इन गांवों में कल बिजली सप्लाई रहेगी बंद, लगेगा लंबा Power Cut
punjabkesari.in Monday, Oct 27, 2025 - 05:39 PM (IST)
नूरपुरबेदी (संजीव भंडारी): अतिरिक्त सहायक अभियंता पंजाब राज्य पावरकॉम लिमिटेड सब ऑफिस तख्तगढ़ कुलविंदर सिंह द्वारा जारी किए गए एक बयान के माध्यम से जानकारी देते हुए बताया गया गया है कि 28 अक्तूबर, मंगलवार को सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक 11 के.वी. गांव झांडियां के फीडर के अंतर्गत आने वाले धमाना, ग्रेवाल, नौधेमाजरा, नीली राजगिरी, गोलूमाजरा, जटवाहड़, झांडियां कलां, झांडियां खुर्द, टिब्बा नंगल, बालेवाल और ब्राह्मणमाजरा आदि गांवों की बिजली लाइनों की आवश्यक मुरम्मत किए जाने और पेड़ों की कटाई के कारण प्राप्त हुए परमिट के तहत बिजली सप्लाई बंद रखी जाएगी। चलते काम के कारण बिजली कटौती की अवधि कम या ज्यादा भी हो सकती है। जिसके कारण उपभोक्ता बिजली की वैकल्पिक व्यवस्था करके रखें।
श्री मुक्तसर साहिब (तनेजा, खुराना): इंजी. बलजीत सिंह सहायक इंजीनियर स/ड बरीवाला द्वारा बताया गया कि 28 अक्तूबर को 132 के.वी. स/स सरायनागा में सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक शटडाऊन रहेगा। इस शटडाऊन के दौरान 132 के.वी. स/स सरायनागा से चलने वाले सभी 11 के.वी. फीडरों - 11 के.वी. वाड़ साहिब एपी, हरिके कलां यू.पी.एस., हरिके कलां ए.पी., फिड्डे कलां ए.पी., बाजा मराड़ ए.पी., इंडस्ट्रियल जी.एस., बरीवाला जी.एस., मराड़ कलां यू.पी.एस., खोखर ए.पी., वड़िंग ए.पी., सरायनागा जी.एस. फीडरों की सप्लाई प्रभावित होगी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

