Moosewala के Song पर पंजाब के युवक की वायरल वीडियो ने मचाई खलबली, पुलिस ने ...

punjabkesari.in Saturday, Feb 22, 2025 - 04:17 PM (IST)

अमृतसर : अमृतसर में एक युवक को देहाती थाना कंबो में उस समय रील बनाना महंगा पड़ गया जब पुलिस ने उसके खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे हिरासत में ले लिया। बाद में युवक ने माफीनामा लिखकर दोबारा ऐसा कदम न उठाने की तौबा करते हुए अपनी जान बचाई। हिरासत में लिए गए युवक की पहचान अमृतदीप सिंह निवासी खेहराबाद अमृतसर के रूप में हुई है।

क्या है मामला

उक्त युवक अमृतदीप हाल ही में किसी काम से अमृतसर ग्रामीण के अंतर्गत कम्बो पुलिस थाने में गया था। पुलिस स्टेशन से बाहर निकलते समय उसने अपना एक फिल्मी स्टाइल का वीडियो बनाया। इसके बाद सिद्धू मूसेवाला का गाना 'मुंडा पावर' इसमें जोड़कर इसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया। सोशल मीडिया पर थाने का वीडियो देखने के बाद पुलिस हरकत में आई। युवक को उसके सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए ढूंढ निकाला गया और उसके खिलाफ कार्रवाई शुरू की गई, लेकिन बाद में युवक ने अपने कारनामे के लिए माफी मांगी। वरिष्ठ अधिकारियों ने उनकी माफी स्वीकार कर ली और उन्हें आखिरी चेतावनी देकर रिहा कर दिया गया।

हाथ जोड़कर मांगी माफी 

अमृतदीप सिंह ने बताया कि वह किसी काम से कम्बो थाने में आया था, लेकिन थाने से बाहर आते समय उसने अपने दोस्त का वीडियो बना लिया, जिसके बाद उसने उसके पीछे गाना लगाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। यह उसकी गलती थी और वह इसके लिए माफी मांगता है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News