इस वीडियो में दिखी ऐसी दरिंदगी,देख आपका भी खौल उठेगा खून
punjabkesari.in Wednesday, May 17, 2017 - 01:35 PM (IST)
लुधियाना (महेश): एक महिला की खुलेआम निर्मम पिटाई की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई है। जिसे देखकर लोगों के रोंगटे खड़े हो गए हैं और पुलिस की कार्य प्रणाली पर सवाल उठने शुरू हो गए हैं। 1 मिनट 19 सैकेंड की इस वीडियो में एक सिख युवक गालियां निकालता हुआ बड़े ही वहशीपन में महिला पर ताबड़तोड़ लात-घूसे बरसाता हुआ उसे बालों से पकड़ कर घसीटता हुआ दिखाई रहा है जबकि वह महिला एक अन्य महिला के बाल पकड़े हुए है।
दोनों गुत्थमगुत्था होकर जमीन पर गिरी हुई हैं और एक छोटी से बच्ची भी उसी महिला को डंडे से पीट रही है। पता चला है कि यह वीडियो महिला के एक पड़ोसी ने छत से बनाई है और उसके बाद ही यह वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुई। बताया जाता है कि यह जघन्य घटना लुधियाना के सिविल लाइन के न्यू माया नगर में रविवार को घटी।
महिला का पति विदेश में है और उसके 2 बच्चे हैं। प्रापर्टी को लेकर उसका अपने जेठ-जेठानी से विवाद चल रहा है। दूसरी तरफ इस मामले को लेकर पुलिस के आला अधिकारियों ने रहस्यमयी चुप्पी धारण की हुई है। इलाका पुलिस के एक अधिकारी ने यह कह कर पूरे मामले से पल्ला झाड़ लिया कि दोनों पक्षों में राजीनामा हो गया है, जबकि इस घटना को लेकर विरोधी दल सरगर्म हो गए और वह पुलिस को आड़े हाथों लेने के तैयार हैं।