न्यूजीलेंड भेजने के लिए पकड़ा दिया वीजा व ऑफर लेटर, जब खुला भेद तो परिवार के उड़े होश
punjabkesari.in Sunday, Nov 26, 2023 - 03:25 PM (IST)

जालंधर: जालंधर के न्यू अमन नगर का एक युवक महाराष्ट्र के मुंबई स्थित एक ट्रैवल एजेंट के जाल में फंस गया। एजेंट ने पीड़ित को 1.86 लाख रुपए देकर वीजा और ऑफर लेटर दिखाया, लेकिन बाद में पता चला तो वीजा और ऑफर लेटर दोनों फर्जी निकले। पुलिस के आला अधिकारियों से शिकायत मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। जानकारी देते हुए गौरव पुत्र बोधराज निवासी न्यू अमन नगर, गुलाब देवी रोड ने बताया कि 12वीं तक पढ़ाई करने के बाद वह प्राइवेट नौकरी करने लगा। उनके एक परिचित ने उन्हें बताया कि मुंबई का एजेंट युवाओं को वर्क परमिट पर न्यूजीलैंड भेजता है और वहां आसानी से नौकरी भी दिला देता है।
गौरव ने एजेंट से फोन पर बात की और उसने पूरा प्लान समझाया। गौरव को झांसे में लेने के लिए एजेंट ने अपने 2 पार्टनरों से भी बात की, जिन्होंने कहा कि उन्होंने कई युवाओं को न्यूजीलैंड में सेट किया है। एजेंटों ने उन्हें 5 लाख रुपए में न्यूजीलैंड भेजने को कहा। उनकी बातों में आकर गौरव ने पहले अपने दस्तावेज व्हाट्सएप किए और बाद में 43 हजार रुपए उनके खाते में ट्रांसफर कर दिए।
गौरव ने बताया कि 3 अगस्त 2023 को एजेंट ने फोन कर उसे बधाई दी और कहा कि उसका वीजा आ गया है। एजेंट ने उसे व्हाट्सएप पर वीजा भेजा। एजेंट के कहने पर गौरव ने उसे 1.43 लाख रुपए और ट्रांसफर कर दिए। कुछ दिन बाद एजेंट ने उन्हें ऑफर लेटर भेजा और बाकी पैसे मांगने लगा। गौरव ने बताया कि उसने एजेंट से बाकी रकम न्यूजीलैंड भेजने के बाद देने को कहा, ऐसे में एजेंट पैसे देने में तिलमिला गया।। जब उसे शक हुआ तो उसने एजेंट से पूछताछ की तो पता चला कि उसने कई लोगों के साथ धोखाधड़ी की है।
गौरव ने एजेंट द्वारा दिए गए वीजा और ऑफर लेटर की जांच की तो वह फर्जी निकला। जब गौरव ने एजेंट से बात की और अपने पैसे वापस मांगे तो एजेंट ने उसके साथ गाली-गलौज और धमकी देना शुरू कर दिया। काफी समय बाद भी जब एजेंट ने पैसे नहीं लौटाए तो पीड़ित ने पुलिस कमिश्नर से शिकायत की। पुलिस अब मामले की जांच कर रही है। गौरव ने पुलिस के आला अधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here