जालंधर में वीजा स्कैम, ट्रैवल एजेंट विदेश फरार, पत्नी पर हो सकता ...

punjabkesari.in Wednesday, Oct 08, 2025 - 10:50 AM (IST)

जालंधर (वरुण): 18 लोगों को आस्ट्रेलिया भेजने का झांसा देकर एडवांस में उनसे 30 लाख रुपए लेकर जाली वीजा और टिकटें देने वाला एजैंट केस दर्ज होने के बाद अब दुबई भाग गया है। पीड़ित पक्ष को उसके दुबई भागने के सबूत मिले तो अब पीड़ित पक्ष उसकी पत्नी के खिलाफ शिकायत देने की तैयारी कर रहा है जिसका नाम पहले भी शिकायत में दिया गया था लेकिन एफ.आई.आर. में वह नामजद नहीं हो पाई थी।

जानकारी देते हरदीप सिंह निवासी इंदिरा पार्क ने बताया कि मार्च 2023 में यशपाल बिंदरा और उसके बेटे राहुल बिंदरा ने गुलजार सिंह पुत्र सलविंदर सिंह निवासी होशियार नगर अमृतसर से उसके दफ्तर एस.सी.ओ. 33, छोटी बारादरी फेस 2 में मुलाकात करवाई थी। गुलजार सिंह ने उन्हें भरोसा दिया था कि वह आस्ट्रेलिया भेजने का काम करता है, जिनके बीच प्रति क्लाइंट 12 लाख रुपए में बात हो गई।

हरदीप सिंह ने कहा कि उन्होंने 18 लोगों का ग्रुप आस्ट्रेलिया भेजने के लिए गुलजार सिंह को दस्तावेज और 30 लाख रुपए के चैक दे दिए जो उसने पास भी करवा लिए लेकिन कुछ दिनों के बाद उसने वीजा और जो टिकटें उन्हें दी, वह दिल्ली एयरपोर्ट पर फर्जी निकली। ऐसे में 18 लोग दो दिनों तक वहां पर परेशान होकर वापस लौट आए। जब उन्होंने गुलजार सिंह से बात की तो उसने 9 लाख रुपए तो लौटा दिए लेकिन बाकि के 21 लाख नहीं लौटाए।

इस संबंधी थाना सात में गुलजार सिंह, यशपाल बिंदरा और राहुल के खिलाफ केस दर्ज किया था। हरदीप सिंह ने कहा कि इस फ्रॉड में गुलजार सिंह की पत्नी भी शामिल थी लेकिन अब गुलजार सिंह दुबई भाग गया जिसके बाद अब वह पुलिस को उसकी पत्नी के खिलाफ शिकायत देने जा रहे और इसी के साथ साथ दुबई इमीग्रेशन को भी शिकायत करने लगे हैं। वहीं गुलजार सिंह की प्रॉपर्टी अटैच करवाने के लिए भी पीड़ित पक्ष शिकायत करने जा रहा है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News