Punjab : सोशल मीडिया पर इमीग्रेशन एजेंट ने फंसाया NRI, चौंकाने वाला है मामला
punjabkesari.in Saturday, Oct 04, 2025 - 01:10 PM (IST)

अमृतसर : सोशल मीडिया पर विदेश में नौकरी का लालच देकर इमीग्रेशन सैंटरों द्वारा ठगी के बहुत से मामले अक्सर सामने आते हैं, लेकिन एक एन.आर.आई. के ही इनके जाल में फंसकर लाखों की ठगी के शिकार होने का मामला सामने आया है। इसमें जाली वीजा भेजकर एवं दस्तावेज दिखाकर 15 लाख की ठगी मारकर एजैंट अपना कार्यालय तक छोड़कर फरार हो गया।
हरप्रीत सिंह निवासी जालंधर जो पिछले लगभग 9 साल से यू.के. में रह रहा था, ने बताया कि वह पिछले दिनों अपने बेटे के लिए इलाज के लिए जालंधर आया। इस दौरान उसका वीजा एवं वर्क परमिट खत्म होने के कारण उसे वापस जाने के लिए जब यू.के. का वीजा लगवाना था तो उसने सोशल मीडिया पर अमृतसर के रणजीत एवेन्यू में खुले ट्रेंड ओवरसीज का विज्ञापन देखकर उनसे संपर्क किया। हरप्रीत सिंह ने बताया कि ट्रेंड फ्लाई ओवरसीज के मालिक मनवीर सिंह ने न केवल उसे अपनी बातों में फंसाया, बल्कि अपने जाली आधार कार्ड, एफिडेविट व अन्य दस्तावेज भेजकर उसे पूरी तरह से विश्वास में ले लिया। हरप्रीत सिंह ने कहा कि जब उसने वीजा लगने के बाद पैसे देने की बात कही तो मनवीर सिंह ने कहा कि ऐसे में वीजा कैंसिल हो जाएगा, जिस पर उसने उसके एक्सिज बैंक के खाते में 15 लाख रुपए ट्रांसफर कर दिए।
उन्होंने बताया कि पैसे ट्रांसफर होते ही उसे वीजा भेजकर मंगलवार की फ्लाईट की टिकट तक एजैंट मनवीर सिंह द्वारा भेज दी गई। एजैंट मनवीर का इसके बाद फोन बंद आने पर उसे जब कुछ संदेह हुआ तो उसने यू.के. एबैंसी में संपर्क किया, जहां से उसे पता चला कि उसका कोई वीजा नहीं लगा और उसकी फाइल अभी प्रक्रिया में है। हरप्रीत व उसके परिजन जब रणजीत एवेन्यू के पाल प्लाजा स्थित ट्रेंड फ्लाई ओवरसीज पहुंचे तो कार्यालय बंद था और बोर्ड भी दरवाजे के आगे पड़ा था। इस पर जब आस-पास के लोगों से संपर्क किया तो पता चला कि मनवीर सिंह केवल उनके साथ ही नहीं बल्कि बहुत से लोगों के साथ लाखों की ठगी करके फरार हो चुका है। उसके द्वारा भेजे गए आधार कार्डों पर उसका पता बटाला और अमृतसर के अलग-अलग इलाकों का है जबकि वह वहां का निवासी नहीं है।
ऑफिस का किराया भी नहीं दिया
उधर पाल प्लाजा के मालिक ने बताया कि मनवीर ने केवल दो महीने पहले ही उनकी बिल्डिंग में ऑफिस लिया था, लेकिन अब अचानक ऑफिस बंद होने के कारण ठगी का शिकार हुए लोग लगातार उनसे संपर्क कर रहे हैं। उनके अनुसार मनवीर सिंह ने जाली आधार कार्ड के आधार पर ही दस्तावेज दिखाकर उनसे ऑफिस किराए पर लिया था। उनका आरोप था कि उसके द्वारा उन्हें भी किराया नहीं दिया गया। हरप्रीत सिंह ने इस संबंध में पुलिस में शिकायत दर्ज करवाकर प्रशासन से इंसाफ की गुहार लगाई है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here