Punjab Flood: वायरल हो रहे इस Voice Note से सहमे लोग, जानें पूरा सच

punjabkesari.in Thursday, Aug 24, 2023 - 07:54 PM (IST)

पंजाब डेस्कः  हिमाचल में लगातार हो रही बारिश के कारण पंजाब में बाढ़ से कई गांव डूब गए है। लोग सहमे हुए है और अपने घरों को ताला लगाकर सुरक्षित स्थान पर पहुंच रहे है। इसी बीच होशियारपुर के ढोलवाहा डैम को लेकर एक वॉयस मैसेज वायरल हो रहा है, जिससे लोग काफी दहशत में है। 

उक्त मैसेज  भूंगा ब्लॉक के नायब तहसीलदार कमलजीत द्वारा बी.डी.पी.ओ. भूंगा को किया गया था, जिसमें उनके द्वारा कहा गया कि ढोलवाहा डैम का वाटर लेवल बढ़ने के कारण पानी कभी भी छोड़ा जा सकता है। गुरुद्वारे से घोषणा करवा दी जाएं कि लोग नदी नाले के पास ना जाएं और सावधान रहे। अगर ढोलवाहा डैम के वाटर लेवल की बात की जाए तो डैम का वाटर लेवल 416.970 है जो खतरे के निशान से अभी एक मीटर नीचे है। 

जब इस संबंध में मीडिया की टीम डैम की तरफ से छोड़े जा रहे पानी को कवर करने पहुंची तो मौके पर मौजूद इंजीनियर धीरज कुमार ने बताया कि इस समय डैम का पानी 1 मीटर कम है और आने वाले समय के बीच अगर पीछे बारिश ज्यादा हुई तो डैम में पानी बढ़ सकता है जिसको लेकर डैम के साथ लगते लोगों को सूचित जरूर किया गया पर किसी प्रकार का कोई खतरा नहीं है। लोगों से अपील करते हुए उन्होंने कहा कि लोग ऐसी झूठी अफवाहों से सावधान रहें। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News