मोबाइल इंटरनेट बहाल होने पर कांग्रेस के पदाधिकारियों के चुनाव के लिए फिर शुरू हुई वोटिंग
punjabkesari.in Saturday, Mar 25, 2023 - 02:37 PM (IST)

पटियाला (राजेश पंजौला, परमीत) : पंजाब में अमृतपाल सिंह और उनके खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के मद्देनजर मोबाइल इंटरनेट पर प्रतिबंध के कारण यूथ कांग्रेस के पदाधिकारियों के चुनाव के लिए वोटिंग एक सप्ताह से रुके रहने के बाद आज आज 25 मार्च को दोपहर 12 बजे फिर से मतदान शुरू हो गया है।
इस चुनाव के लिए मतदान यूथ कांग्रेस के ऐप के माध्यम से कराया जा रहा है, जिसमें 18 से 35 वर्ष की आयु के मतदाता, जिनका वोट चुनाव आयोग की मतदाता सूची में दर्ज है और जिनके पास वोटर आई.डी. कार्ड है, वोट डाल सकते हैं। मौजूदा समय में प्रदेश अध्यक्ष कांग्रेस की दौड़ में नौजवान नेता उदयवीर सिंह ढिल्लों, मोहित महिंदरा व अक्षय शर्मा प्रधानगी की दौड़ में शामिल हैं।
एक मतदाता चार पदों के लिए मतदान करेगा जिसमें विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष के पदों के अलावा प्रदेश अध्यक्ष, प्रदेश महासचिव और जिला अध्यक्ष के पद शामिल हैं। यूथ कांग्रेस के इन चुनावों के लिए वोट डालने की प्रक्रिया 10 मार्च को शुरू हुई थी और 10 अप्रैल को पूरी होनी थी। इसके बाद पार्टी के आंतरिक चुनाव आयोग की स्क्रूटनी कमेटी की ओर से गलत पड़ी वोटों की पड़ताल की जानी थी, फिर नतीजे की घोषणा करनी थी, लेकिन पंजाब में मोबाइल इंटरनेट बंद होने के कारण एक सप्ताह से वोटिंग का काम बंद रहा। संभावना जताई जा रही है कि 10 अप्रैल के बाद वोटिंग का काम एक सप्ताह के लिए और बढ़ाया जाएगा। एक अनुमान के मुताबिक इन चुनावों में 5 लाख से ज्यादा मतदाताओं के वोट डालने की संभावना है।
गौरतलब है कि 2008 में यह चुनाव पहली बार इस तरह से हुए थे कि जिसमें जिला और ब्लॉक अध्यक्ष चुने गए। फिर 2012 में संसदीय क्षेत्र और विधानसभा क्षेत्र के अध्यक्षों का चुनाव हुआ और 2015 के चुनाव में भी ऐसा ही हुआ। 2018 में जिलाध्यक्ष व विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष चुने गए और अब 2023 में प्रदेश अध्यक्ष, प्रदेश महासचिव, जिलाध्यक्ष व विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष चुने जा रहे हैं। प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव पर सभी की निगाहें टिकी हैं जिसमें तीनों प्रत्याशी अपनी पूरी ताकत झोंक रहे हैं। इन चुनावों में पिछली कांग्रेस सरकार के दौरान के नेताओं की कारगुजारी का बड़ा असर देखने को मिल रहा है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Gorakhpur News: पति की हत्यारिन निकली पत्नी, प्रेमी के साथ मिलकर पति को उतारा था मौत के घाट

Masik Durgashtami: मासिक दुर्गा अष्टमी पर महासिद्ध योग, मनचाहा फल पाने का जानें तरीका

घर में धन दौलत और सुख-समृद्धि चाहते हैं तो निर्जला एकादशी के दिन दान करें ये चीजें

Dhumavati Jayanti: धूमावती जयंती आज, महाविद्या की पूजा से दूर होते हैं रोग और दरिद्रता