गवर्नर बदनौर जिमखाना क्लब पहुंचे, टेबल टैनिस के लगाए शॉट्स
punjabkesari.in Wednesday, Jan 02, 2019 - 07:54 PM (IST)

जालंधर(खुराना): पंजाब के गवर्नर वी.पी. सिंह बदनौर ने आज शाम जिमखाना क्लब का विशेष दौरा किया, जहां उन्होंने हरे-भरे लान व शांतिपूर्ण माहौल में कुछ देर सैर की। सैर करने से पूर्व गवर्नर महोदय ने क्लब में ही स्थित टेबल टैनिस हाल जाकर कुछ शॉट्स लगाए जहां उनका साथ टेबल टैनिस के नैशनल चैम्पियन पंकज शर्मा ने दिया। गवर्नर के इस दौरे के समय उनके साथ डिवीजनल कमिश्रर बी. पुरुषार्था, डिप्टी कमिश्रर वरिन्द्र कुमार शर्मा, पुलिस कमिश्रर गुरप्रीत सिंह भुल्लर, एस.डी.एम. बाजवा तथा वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी थे।
गवर्नर बदनौर ने क्लब प्रधान पुरुषार्था और सैक्रेटरी कुक्की बहल से क्लब के इतिहास बारे जानकारी प्राप्त की और क्लब में उपलब्ध सुविधाओं पर हर्ष व्यक्त किया।क्लब प्रधान व डी.सी. के साथ गवर्नर बदनौर जिमखाना में हाल ही में बने द हैरीटेज लाऊंज को देखने गए, जिसके आलीशान हाल और एंटीक इंटीरियर को देख कर उन्होंने प्रसन्नता व्यक्त की।