War on Drugs : 14 हॉट स्पॉट में चला ‘कासो ऑप्रेशन’, 350 पुलिस कर्मी तैनात

punjabkesari.in Sunday, Dec 21, 2025 - 11:34 AM (IST)

फिरोजपुर (कुमार,परमजीत) : नशा तस्करों को पकड़ने और नशे की सप्लाई व डिस्ट्रीब्यूशन को रोकने के लिए डी.आई.जी. फिरोजपुर रेंज स्नेहदीप शर्मा और एस.एस.पी. सरदार भूपिंदर सिंह सिद्धू के नेतृत्व में आज फिरोजपुर जिले के 14 हॉटस्पॉट एरिया में पुलिस द्वारा ‘कासो ऑप्रेशन’ चलाया गया इस ऑप्रेशन का नेतृत्व खुद इस ऑप्रेशन का नेतृत्व करते हुए डी.आई.जी. फिरोजपुर रेंज और एस.एसी. फिरोजपुर पुलिस फोर्स के साथ फिरोजपुर शहर की बस्ती शेखा वाली सहित 5 अलग-अलग एरिया में पहुंचे जहां पर पुलिस ने संदिग्ध व्यक्तियों के घरों की तलाशी ली और इन एरिया के लोगों के साथ भी बातचीत की।

war on drugs

इस अवसर पर डीआईजी फिरोजपुर रेंज स्नेहदीप शर्मा ने बताया कि फिरोजपुर जिले में इस ऑप्रेशन के लिए करीब 350 पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों की अलग-अलग टीमें गठित फिरोजपुर शहर में 5 और पूरे जिले भर में 14 हॉट स्पॉट एरिया में सर्च अभियान चलाया जा रहा है । उन्होंने कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान और डी.जी.पी. पंजाब गौरव यादव के दिशा निर्देशों अनुसार पंजाब पुलिस द्वारा फिरोजपुर रेंज के जिला फिरोजपुर, जिला फाजिलका और जिला तरनतारन में युद्ध नशे विरुद्ध अभियान युद्ध स्तर पर जारी है और पुलिस ने बड़े अलग-अलग तरह के नशा और नशा तस्करों को पकड़ने में सफलता हासिल की है और बहुत सी नशा तस्कर पुलिस की इस सख्ती को देखते हुए यह एरिया छोड़कर भाग गए हैं ।

police action

उन्होंने कहा कि बड़े तस्करों को पकड़ने के साथ-साथ हॉटस्पॉट एरिया में से एक-एक ग्राम और एक-एक पूड़ी बेचने वाले तस्करों को भी को भी कड़ी मेहनत करके पुलिस द्वारा पकड़ा जा रहा है क्योंकि इन छोटे ड्रग सप्लायर के माध्यम से बैकवर्ड और फॉरवर्ड लिंक ट्रेस करके पुलिस बड़े तस्करों तक पहुंचने में कामयाब होती है। उन्होंने कहा कि यह एक ग्राम नशा भी किसी एक किलो या उससे बड़ी खेप में से ही आया होता है और ऐसे ऑपरेशन करके पुलिस बड़े नशा तस्करों तक पहुंच सकती है। उन्होंने पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ चलाए गए इस अभियान में पुलिस को सहयोग करने की अपील करते हुए कहा कि अगर उन्हें कोई व्यक्ति नशा बेचते हुए दिखाई दे तो तुरंत उसकी सूचना पुलिस को दें।

war on drugs

डीआईजी स्नेहदीप शर्मा ने बताया कि किसी भी छोटे बड़े नशा तस्कर को बख्शा नहीं जाएगा और सभी नशा बेचने वाले जेल की सलाखों के पीछे होंगे । उन्होंने बताया कि पुलिस नशे की सप्लाई को रोकने के साथ-साथ नशे की दल दल में फंस चुके लोगों को बचाने के लिए और उनका इलाज करवाने के लिए भी बड़े स्तर पर काम कर रही है। उन्होंने लोगों से भी अपील की कि वह भी समाज को नशा मुक्त करने और जो लोग नशे की दलदल में फंस चुके उनको नशा छोड़ने के लिए प्रेरित करें और जो भी नशा करने वाला व्यक्ति नशा छोड़ना चाहता है उसका इलाज करवाने के लिए और मदद लेने के लिए किसी भी समय पुलिस अधिकारियों के साथ संपर्क किया जा सकता है।

डीआईजी शर्मा ने बताया कि कासो ऑपरेशन के दौरान पुलिस द्वारा कई संदिग्ध व्यक्तियों को पूछताछ करने के लिए हिरासत में लिया गया है और कई वाहन पुलिस थानों में बंद कर किए गए हैं । इस ऑपरेशन के दौरान पुलिस के जवानों द्वारा संदिग्ध घरों की तलाशी ली गई। इस अवसर पर नशे से दुखी हुए लोगों ने पुलिस के इस ऑपरेशन की प्रशंसा की और कहां के ऐसे ऑपरेशन शेखा वाली बस्ती जैसे एरिया में रोजाना ही और विशेष कर रात के समय किए जाने चाहिए। लोगों ने कहा कि वह खुद भी नशे से दुखी और परेशान है और ऐसे ऑपरेशन करके पुलिस नशे के खिलाफ अच्छी भूमिका निभा रही है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News