पंजाब में बाढ़ का खतरा, खतरे के निशान से सिर्फ इतनी दूर है भाखड़ा डैम का जलस्तर

punjabkesari.in Tuesday, Aug 19, 2025 - 02:29 PM (IST)

नंगल (सैनी): हिमाचल प्रदेश के ऊपरी क्षेत्रों में हो रही बारिश के कारण पानी की आवक के कारण भाखड़ा बांध की गोबिंद सागर झील में जल स्तर में लगातार बढ़ौतरी हो रही है। भाखड़ा बांध का जल स्तर सोमवार सायं 6 बजे तक 1664.26 फीट दर्ज किया गया जो पिछले वर्ष के मुकाबले करीब 34.4 फीट अधिक है। आज भाखड़ा बांध की गोबिंद सागर झील में सायं 6 बजे पानी की आवक 66102 क्यूसिक दर्ज की गई और भाखड़ा बांध से टरबाईनों के माध्यम से नंगल डैम झील के लिए 29546 क्यूसिक पानी छोड़ा गया।

भाखड़ा बांध की जल स्तर की क्षमता 1680 फीट तक है और जल स्तर खतरे के निशान से करीब 15.74 फीट दूर है। नंगल हाईडल नहर में 12500 क्यूसिक और श्री आनंदपुर साहिब हाईडल नहर में 10150 क्यूसिक पानी छोड़ने अलावा नंगल डैम से 13850 क्यूसिक पानी सतलुज दरिया में छोड़ा गया। आज नंगल डैम से सतलुज दरिया में अधिक पानी छोड़ने से सतलुज दरिया के किनारे बसे लोगों को एहतियात बरतने की जरूरत है क्‍योंकि जिला प्रशासन लगातार बी.बी.एम.बी. प्रबंधन से सम्पर्क में है।

बी.बी.एम.बी. सूत्रों के अनुसार अगर लगातार पानी की आवक ज्‍यादा बड़ी और पानी की स्‍तर 1670 फीट तक पहुंचा तो फ्लड गेट खोलकर चैक किए जा सकते हैं। सूत्रों के अनुसार प्रबंधन द्वारा हिमाचल सरकार से संपर्क कर और मौसम के अनुमान पर पूरी तरह नजर रखी जा रही है ताकि समय पर उचित कदम उठाए जा सकें।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here  


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Related News