सतलुज दरिया का बढ़ा जलस्तर, इलाके में मंडराया बाढ़ का खतरा
punjabkesari.in Sunday, Sep 07, 2025 - 05:32 PM (IST)

लुधियाना (अनिल): स्थानीय कस्बा लाडोवाल के नजदीक सतलुज दरिया में पानी की बढ़ोतरी के चलते ठोकर नंबर-5 के पास धुस्सी बांध को भारी नुकसान पहुंचा है। इसके चलते इलाके के लोगों पर बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है।
जैसे ही लोगों को बांध के नुकसान की सूचना मिली, तुरंत सैकड़ों लोग बांध पर इकट्ठा हो गए और उसे मजबूत करने के लिए उचित प्रबंध शुरू कर दिए। इसके बाद इलाके के लोगों ने इसकी जानकारी जिला प्रशासन को दी। सूचना मिलते ही मौके पर एसडीएम पूनम प्रीत कौर, बीडीपीओ राजेश चड्ढा, थाना प्रभारी गुरशिंदर कौर सहित प्रशासनिक अधिकारी पहुंचे और बांध की मजबूती का कार्य शुरू कर दिया गया।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here