पंजाब-हरियाणा और राजस्थान में आज छोड़ा जाएगा पानी, नंगल डैम पहुंचेंगे CM Mann
punjabkesari.in Wednesday, May 21, 2025 - 11:58 AM (IST)

पंजाब डेस्क : पंजाब व हरियाणा के बीच चल रहे पानी के विवाद के बीच एक अहम खबर सामने आई। आज भाखड़ा ब्यास प्रबंधन बोर्ड (BBMB) पंजाब सहित हरियाणा और राजस्थान को पानी छोड़ेगा। मिली जानकारी के अनुसार इस दौरान BBMB तीनों राज्यों में नए सर्किल में पानी छोड़ेगा। ये फैसला 15 मई को हुई बैठक के दौरान तय किए गए मापदंडों के अनुसार लिया गया है।
बताया जा रहा है कि, इस दौरान BBMB द्वारा पंजाब को करीब 17 हजार क्यूसेक, हरियाणा को 10 हजार 300 क्यूसेक और राजस्थान को 12 हजार 400 क्यूसेक पानी छोड़ा जाएगा और ये प्रक्रिया आज 21 मई से शुरू होकर 31 मई तक समाप्त होगी। वहीं आप को बता दें कि, नंगल डैम पर पानी को बचाने के लिए चल रहे मोर्चे में शामिल होने के लिए आज मुख्यमंत्री भगवंत मान पहुंचेगे।
मिली जानकारी के अनुसार आज सीएम मान के नंगल डैम पर पहुंचने से पहले ही BBMB के अधिकारी सुबह 9 बजे वहां पहुंच गए। इसके साथ ही तीनों राज्यों को उनकी जरूरत के हिसाब से पानी छोड़ने की प्रक्रिया भी शुरू हो गई। आपको बता दें कि 15 मई को BBMB मुख्यालय में बैठक के दौरान तीनों राज्यों को उनकी आवश्यकता के अनुसार पानी छोड़ने का फैसला लिया गया था।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here