कबड्डी खिलाड़ी की मौत से गांव में फैली शोक की लहर

punjabkesari.in Sunday, May 01, 2022 - 10:07 AM (IST)

तलवंडी साबो (मुनीष): गांव नथेहा में उस समय शोक की लहर फैल गई जब गांव नथेहा के नौजवान कबड्डी खिलाड़ी की ईंटें बनाने वाली फैक्टरी के मिक्सर में आकर अचानक मौत हो गई जिसके साथ गांव में शोक की लहर पाई जा रही है। जसवीर चाहल ने बताया कि अमनदीप सोनी (22) पुत्र पाल सिंह कबड्डी का नामवर खिलाड़ी था और वह तीन बार नेशनल स्तर तक धूम मचा चुका था और अचानक वह नथेहा में लगी ईंटें बनाने वाली फैक्टरी के मिक्सर में पैर फिसलने से गंभीर घायल हो गया जिसको तुरंत उसके चाचा बलविन्दर शर्मा ने पहले तलवंडी साबो के सरकारी अस्पताल में दाखिल करवाया, जहां से उसको बठिंडा के लिए रैफर कर दिया और वहां डाक्टरों ने उसको मृतक ऐलान दिया।

स्थानीय कस्बे की पुलिस ने बनती कार्यवाही कर शव पोस्टमार्टम करवाने के बाद वारिसों के हवाले कर दिया। उधर पूर्व डी.आई.जी. हरिन्दर सिंह चाहल, सरपंच जगसीर सिंह, पूर्व सरपंच पवन कुमार, पूर्व सरपंच कुलवंत सिंह चाहल, समाजसेवी नेता हरदीप चाहल और ‘आप’ नेता बिक्कर सिंह चाहल, कुमैटेटर दीप नथेहा और लवी नथेहा समेत कबड्डी खिलाड़ियों ने कबड्डी खिलाड़ी की अचानक मौत होने से खिलाड़ी जगत को न पूरा होने वाला कमी बताया है। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Recommended News

Related News